Friday, 19 September 2025
Blue Red Green

ShareThis for Joomla!

महिला सुरक्षा के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है राजकुमारी का एफ आई आर के लिये अदालत जाना

शिमला/शैल। जिला सोलन के अर्की की एक महिला को पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करवाने के लिये सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत अदालत का दरवाजा़ खटखटाना पड़ा है क्योंकि पुलिस थाना अर्की में उनकी शिकायत पर एक सरकारी रपट ही दर्ज की गयी। पुलिस थाना अर्की के इस व्यवहार पर इस महिला ने एसपी सोलन को शिकायत भेजी। लेकिन इस पर भी जब पुलिस थाना में कोई कारगर कारवाई न हुई तब इसे अदालत की शरण में जाना पड़ा। अदालत में जब पूरे दस्तावेजी प्रमाणों के साथ इसने अपनी शिकायत रखी तो अदालत ने तुरन्त प्रभाव से इसका संज्ञान लेकर पुलिस को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिये। अदालत के निर्देशों पर पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है। यहीं पर पहला सवाल खड़ा होता है कि जब अदालत ने शिकायत और उसके साथ लगे दस्तावेजों को एफ आई आर के लिये सक्षम आधार मानकर निर्देश जारी कर दिये तो पुलिस ने ऐसा क्यों नही किया। जबकि ललिता कुमारी मामले में सर्वोच्च न्यायालय बहुत पहले ही यह निर्देश जारी कर चुका है कि संज्ञेय अपराध का खुलासा करने वाली हर शिकायत पर जांच से पहले एफआईआर दर्ज की जाये। सर्वोच्च न्यायालय के यह भी निर्देश हैं कि यदि पुलिस की नजर में मामला एफआईआर का न बनता हो तो उसके कारण लिखित में शिकायतकर्ता को बताया जाये। ऐसा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करने के भी निर्देश शीर्ष अदालत ने दे रखें हैं।
अदालत को दी गयी शिकायत के मुताबिक इस महिला राजकुमारी का पति स्व. दीनानाथ अर्की में शर्मा मैडिकल स्टोर के नाम से एक दुकान चला रहा था और यह दुकान उसे नगर पालिका अर्की ने वाकायदा खुली बोली में आबंटित कर रखी थी। लेकिन दुर्भाग्यवश वर्ष 2009 में उसकी एक दुर्घटना में मौत हो गयी। इस मौत के बाद यह दुकान इनके बेटे जितेन्द्र को आबंटित कर दी गयी। लेकिन दुर्भाग्य ने पति के बाद इस बेटे जितेन्द्र की भी एक दुर्घटना में वर्ष 2010 में जान ले ली। अब जिस महिला को पहले पति और फिर जवान बेटे की मौत का सदमा झेलना पड़ा हो उसके मानसिक स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ा होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है। ऐसी परिस्थितियों में जीवन यापन का साधन जुटाना एक बड़ी चुनौती हो जाता है। इस वस्तुस्थिति में यह दुकान ही उसका एकमात्र सहारा थी और उसने नगर पालिका से इसका आबंटन भी अपने नाम करवा लिया। कैमिस्ट शाॅप लाईसैन्स भी हासिल कर लिया और ट्रेण्ड प्रशिक्षित फाॅर्मासिस्ट को नौकर रखकर दुकान का कारोबार जारी रखा। वर्ष 2010 से 2015 तक यह कारोबार यथास्थिति चलता रहा है। इस दौरान दो फार्मासिस्टों ने दुकान पर काम किया और चले गये। 4-7-15 को तीसरा फार्मासिस्ट आया इसे काम पर रख लिया गया और इसने काम करने को लेकर वाकायदा एक शपथ पत्र भी साईन करके दिया। संयोगवश यह तीसरा फार्मासिस्ट रिश्तेदारी में था।
यह महिला पति और बेटे की मौत के बाद मानसिक और शारीरिक तौर पर कुछ अस्वस्थ्य भी रहती थी तथा आईजीएमसी शिमला और पीजीआई में उपचाराधीन भी चल रही थी। अपने परिवार में यह नितान्त अकेली रह गयी थी क्योंकि बेटी की चण्डीगढ़ में शादी कर दी थी और वह अपने परिवार में व्यस्त है। ऐसे में उसके मामा ने उसकी हालत को देखकर उसकी दूसरी शादी करवा दी। यह शादी करना उसके लिये अभिशाप बन गया क्योंकि इन लोगों ने उसके चरित्र पर आरोप लगाने शुरू कर दिये। उसे हर कहीं प्रताड़ना का शिकार बनाया गया। इस सबके चलते उसकी दुकान और कारोबार हथियाने का खेल रचा गया। इस खेल के पहले चरण में इस फार्मासिस्ट ईश्वर चन्द भार्गव ने नगर पालिका के साथ मिलकर दुकान अपने नाम आंबटित करवा ली। इस आबंटन का आधार दुकान का इसके नाम 1000 रूपये मासिक पर सबलैट करना बनाया गया। सबलैट की रिपोर्ट 2017 में एक सफाई पर्यवेक्षक शशीकान्त और लिपिक विद्या देवी देते है। इस रिपोर्ट पर 22-12-17 को राजकुमारी को 15 दिन का नोटिस दिया जाता है और 11-7-18 को दुकान ईश्वर चन्द को आबंटित कर दी जाती है। इस आबंटन के खिलाफ राजकुमारी अदालत से स्टे हालिस करती है। इस स्टे पर ईश्वर चन्द भी काऊंटर स्टे हालिस कर लेता है। इस तरह दुकान पर ताला लग जाता है। इस ताला लगने के बाद 12-10-18 को दुकान से सारी दवाईयां और फर्नीचर चोरी हो जाता है। उसी दिन इसकी शिकायत पुलिस को दी जाती है और पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बजाये साधारण रपट डालकर बैठ जाती है।
अब जब 2-7-19 को अदालत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देती है तब पुलिस थाना अर्की एफआईआर दर्ज करके 9-8-2019 को एक जांच रिपोर्ट भी तैयार कर लेता है। इस जांच में राजकुमारी के सारे आरोपों को नकारते हुए दुकान को 1000 रूपये मासिक पर सबलैट करने को प्रमाणित कर दिया जाता है। जांच रिपोर्ट में कहा जाता है कि दुकान 2015 से ही 1000 रूपये पर सबलैट कर दी गयी थी। फिर इसका किराया 7000 रूपये कर दिया जाता है और उसके बाद 10,000 रूपये प्रतिमाह । इस रिपोर्ट से यह सवाल उठता है कि जब दुकान 2015 में ही सबलैट हो गयी थी और दो माह बाद 7000 रूपये और फिर 10,000 रूपये प्रतिमाह दिये जा रहे थे तो ईश्वर चन्द भी इस तथ्य को नगर पालिका के सामने क्यों नही लाया। नगर पालिका तो 22-12-17 को 15 दिन का नोटिस देती है और अपने ही नोटिस पर अगली कारवाई करने में आठ माह लगा देती है। क्या नगर पालिका को दुकान सबलैट होने की कोई जानकारी 2015, 2016 और 2017 में नही मिल पायी। क्या इन वर्षो में नगर पालिका ने अपनी दुकानों की वास्तविक रिपोर्ट के लिये कोई निरीक्षण टीम नही भेजी। शिकायत के मुताबिक दुकान से सामान 12-10-18 को निकला। जांच रिपोर्ट के मुताबिक अदालत के स्टे के बाद दुकान पर आजतक ताला है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक ईश्वर चन्द ने दुकान से एक्सपायरी हो चुकी दवाईयां निकाली थी। क्या यह दवाईयां स्टे के बाद ताला खोलकर या तोड़कर या स्टे से पहले निकाल ली गयी इस पर रिपोर्ट में कुछ नही कहा गया है। नगर पालिका की कार्यप्रणाली की कोई जांच नही की है। जबकि शिकायत के मुताबिक राजकुमारी जून 2018 तक नगर पालिका में किराया खुद जमा करवाने जाती रही है। जब नगर पालिका दिसम्बर 2017 में राजकुमारी को नोटिस देती है तब फिर उससे 2018 में किराया क्यों लेती रही। पुलिस जांच रिपोर्ट में कह रही है कि उसे लोगों ने बताया कि दुकान में राजकुमारी का कोई सामान नही था परन्तु यह कोई भी लिखकर देने को तैयार नही है। इस तरह पुलिस की रिपोर्ट में परस्पर विरोधी तथ्य हैं। पुलिस की इसी रिपोर्ट से रिपोर्ट की सत्यता पर अपने में ही सवाल खड़े हो जाते हैं। इसी से यह आशंका बलवती हो जाती है कि राजकुमारी की दुकान और अन्य संपति हथियाने के लिये एक सुनियोजित षडयंत्र रचा गया है जिसमें इस स्थानीय प्रशासन का भी अपरोक्ष में सहयोग है।









































f


'


k


eyk@'kSyA ftyk lksyu ds vdhZ dh ,d efgyk dks iqfyl esa ,d ,QvkbZvkj ntZ djokus ds fy;s lhvkjihlh dh èkkjk 156(3) ds rgr vnkyr dk njoktk+ [kV[kVkuk iM+k gS D;ksafd iqfyl Fkkuk vdhZ esa mudh f'kdk;r ij ,d ljdkjh jiV gh ntZ dh x;hA iqfyl Fkkuk vdhZ ds bl O;ogkj ij bl efgyk us ,lih lksyu dks f'kdk;r HksthA ysfdu bl ij Hkh tc iqfyl Fkkuk esa dksbZ dkjxj dkjokbZ u gqbZ rc bls vnkyr dh 'kj.k esa tkuk iM+kA vnkyr esa tc iwjs nLrkosth izek.kksa ds lkFk blus viuh f'kdk;r j[kh rks vnkyr us rqjUr izHkko ls bldk laKku ysdj iqfyl dks ,QvkbZvkj ntZ dj ekeys dh tkap ds funsZ'k tkjh dj fn;sA vnkyr ds funsZ'kksa ij iqfyl us Hkh ,QvkbZvkj ntZ dj yh gSA ;gha ij igyk loky [kM+k gksrk gS fd tc vnkyr us f'kdk;r vkSj mlds lkFk yxs nLrkostksa dks ,Q vkbZ vkj ds fy;s l{ke vkèkkj ekudj funsZ'k tkjh dj fn;s rks iqfyl us ,slk D;ksa ugh fd;kA tcfd yfyrk dqekjh ekeys esa loksZPp U;k;ky; cgqr igys gh ;g funsZ'k tkjh dj pqdk gS fd laKs; vijkèk dk [kqyklk djus okyh gj f'kdk;r ij tkap ls igys ,QvkbZvkj ntZ dh tk;sA loksZPp U;k;ky; ds ;g Hkh funsZ'k gSa fd ;fn iqfyl dh utj esa ekeyk ,QvkbZvkj dk u curk gks rks mlds dkj.k fyf[kr esa f'kdk;rdrkZ dks crk;k tk;sA ,slk u djus okys vfèkdkfj;ksa ds f[kykQ dkjokbZ djus ds Hkh funsZ'k 'kh"kZ vnkyr us ns j[ksa gSaA
vnkyr dks nh x;h f'kdk;r ds eqrkfcd bl efgyk jktdqekjh dk ifr Lo- nhukukFk vdhZ esa 'kekZ eSfMdy LVksj ds uke ls ,d nqdku pyk jgk Fkk vkSj ;g nqdku mls uxj ikfydk vdhZ us okdk;nk [kqyh cksyh esa vkcafVr dj j[kh FkhA ysfdu nqHkkZX;o'k o"kZ 2009 esa mldh ,d nq?kZVuk esa ekSr gks x;hA bl ekSr ds ckn ;g nqdku buds csVs ftrsUæ dks vkcafVr dj nh x;hA ysfdu nqHkkZX; us ifr ds ckn bl csVs ftrsUæ dh Hkh ,d nq?kZVuk esa o"kZ 2010 esa tku ys yhA vc ftl efgyk dks igys ifr vkSj fQj toku csVs dh ekSr dk lnek >syuk iM+k gks mlds ekufld LokLF; ij fdl rjg dk izHkko iM+k gksxk bldk vuqeku yxk;k tk ldrk gSA ,slh ifjfLFkfr;ksa esa thou ;kiu dk lkèku tqVkuk ,d cM+h pqukSrh gks tkrk gSA bl oLrqfLFkfr esa ;g nqdku gh mldk ,dek=k lgkjk Fkh vkSj mlus uxj ikfydk ls bldk vkcaVu Hkh vius uke djok fy;kA dSfeLV 'kkWi ykbZlSUl Hkh gkfly dj fy;k vkSj Vªs.M izf'kf{kr QkWekZflLV dks ukSdj j[kdj nqdku dk dkjksckj tkjh j[kkA o"kZ 2010 ls 2015 rd ;g dkjksckj ;FkkfLFkfr pyrk jgk gSA bl nkSjku nks QkekZfLkLVksa us nqdku ij dke fd;k vkSj pys x;sA 4&7&15 dks rhljk QkekZflLV vk;k bls dke ij j[k fy;k x;k vkSj blus dke djus dks ysdj okdk;nk ,d 'kiFk i=k Hkh lkbZu djds fn;kA la;ksxo'k ;g rhljk QkekZflLV fj'rsnkjh esa FkkA
;g efgyk ifr vkSj csVs dh ekSr ds ckn ekufld vkSj 'kkjhfjd rkSj ij dqN vLoLF; Hkh jgrh Fkh rFkk vkbZth,elh f'keyk vkSj ihthvkbZ esa mipkjkèkhu Hkh py jgh FkhA vius ifjokj esa ;g furkUr vdsyh jg x;h Fkh D;ksafd csVh dh p.Mhx<+ esa 'kknh dj nh Fkh vkSj og vius ifjokj esa O;Lr gSA ,sls esa mlds ekek us mldh gkyr dks ns[kdj mldh nwljh 'kknh djok nhA ;g 'kknh djuk mlds fy;s vfHk'kki cu x;k D;ksafd bu yksxksa us mlds pfj=k ij vkjksi yxkus 'kq: dj fn;sA mls gj dgha izrkM+uk dk f'kdkj cuk;k x;kA bl lcds pyrs mldh nqdku vkSj dkjksckj gfFk;kus dk [ksy jpk x;kA bl [ksy ds igys pj.k esa bl QkekZflLV bZ'oj pUn HkkxZo us uxj ikfydk ds lkFk feydj nqdku vius uke vkacfVr djok yhA bl vkcaVu dk vkèkkj nqdku dk blds uke 1000 :Ik;s ekfld ij lcySV djuk cuk;k x;kA lcySV dh fjiksVZ 2017 esa ,d lQkbZ Ik;Zos{kd 'k'khdkUr vkSj fyfid fo|k nsoh nsrs gaSA bl fjiksVZ ij 22&12&17 dks jktdqekjh dks 15 fnu dk uksfVl fn;k tkrk gS vkSj 11&7&18 dks nqdku bZ'oj pUn dks vkcafVr dj nh tkrh gSA bl vkcaVu ds f[kykQ jktdqekjh vnkyr ls LVs gkfyl djrh gSA bl LVs ij bZ'oj pUn Hkh dkÅaVj LVs gkfyl dj ysrk gSA bl rjg nqdku ij rkyk yx tkrk gSA bl rkyk yxus ds ckn 12&10&18 dks nqdku ls lkjh nokbZ;ka vkSj QuhZpj pksjh gks tkrk gSA mlh fnu bldh f'kdk;r iqfyl dks nh tkrh gS vkSj iqfyl ,QvkbZvkj ntZ djus dh ctk;s lkèkkj.k jiV Mkydj cSB tkrh gSA
vc tc 2&7&19 dks vnkyr ,QvkbZvkj ntZ djus ds funsZ'k nsrh gS rc iqfyl Fkkuk vdhZ ,QvkbZvkj ntZ djds 9&8&2019 dks ,d tkap fjiksVZ Hkh rS;kj dj ysrk gSA bl tkap esa jktdqekjh ds lkjs vkjksiksa dks udkjrs gq, nqdku dks 1000 :Ik;s ekfld ij lcySV djus dks izekf.kr dj fn;k tkrk gSA tkap fjiksVZ esa dgk tkrk gS fd nqdku 2015 ls gh 1000 :Ik;s ij lcySV dj nh x;h FkhA fQj bldk fdjk;k 7000 :Ik;s dj fn;k tkrk gS vkSj mlds ckn 10]000 :Ik;s izfrekg A bl fjiksVZ ls ;g loky mBrk gS fd tc nqdku 2015 esa gh lcySV gks x;h Fkh vkSj nks ekg ckn 7000 :Ik;s vkSj fQj 10]000 :Ik;s izfrekg fn;s tk jgs Fks rks bZ'oj pUn Hkh bl rF; dks uxj ikfydk ds lkeus D;ksa ugh yk;kA uxj ikfydk rks 22&12&17 dks 15 fnu dk uksfVl nsrh gS vkSj vius gh uksfVl ij vxyh dkjokbZ djus esa vkB ekg yxk nsrh gSA D;k uxj ikfydk dks nqdku lcySV gksus dh dksbZ tkudkjh 2015] 2016 vkSj 2017 esa ugh fey ik;hA D;k bu o"kksZ esa uxj ikfydk us viuh nqdkuksa dh okLrfod fjiksVZ ds fy;s dksbZ fujh{k.k Vhe ugh HksthA f'kdk;r ds eqrkfcd nqdku ls lkeku 12&10&18 dks fudykA tkap fjiksVZ ds eqrkfcd vnkyr ds LVs ds ckn nqdku ij vktrd rkyk gSA blh fjiksVZ ds eqrkfcd bZ'oj pUn us nqdku ls ,Dlik;jh gks pqdh nokbZ;ka fudkyh FkhA D;k ;g nokbZ;ka LVs ds ckn rkyk [kksydj ;k rksM+dj ;k LVs ls igys fudky yh x;h bl ij fjiksVZ esa dqN ugh dgk x;k gSA uxj ikfydk dh dk;Ziz.kkyh dh dksbZ tkap ugh dh gSA tcfd f'kdk;r ds eqrkfcd jktdqekjh twu 2018 rd uxj ikfydk esa fdjk;k [kqn tek djokus tkrh jgh gSA tc uxj ikfydk fnlEcj 2017 eas jktdqekjh dks uksfVl nsrh gS rc fQj mlls 2018 esa fdjk;k D;ksa ysrh jghA iqfyl tkap fjiksVZ esa dg jgh gS fd mls yksxksa us crk;k fd nqdku esa jktdqekjh dk dksbZ lkeku ugh Fkk ijUrq ;g dksbZ Hkh fy[kdj nsus dks rS;kj ugh gSA bl rjg iqfyl dh fjiksVZ esa ijLij fojksèkh rF; gSaA iqfyl dh blh fjiksVZ ls fjiksVZ dh lR;rk ij vius esa gh loky [kM+s gks tkrs gSaA blh ls ;g vk'kadk cyorh gks tkrh gS fd jktdqekjh dh nqdku vkSj vU; laifr gfFk;kus ds fy;s ,d lqfu;ksftr "kM;a=k jpk x;k gS ftlesa bl LFkkuh; iz'kklu dk Hkh vijks{k esa lg;ksx gSA

क्या अभी भी बेनामी निर्माण चल रहे हैं?

शिमला/शैल। सोलन के डगशाई क्षेत्र के खील जाशली में एक कैलाश वर्मा के माध्यम से एक बिल्डर फ्लैटस का निर्माण कर रहा है। इस बिल्डर ने यह जमीन एक कांगड़ा के व्यक्ति के नाम पर ली है और इसके लिये संबंधित विभागों से वांच्छित अनुमतियां नही ली गयी हैं यह आरोप है एक राजीव कटारिया का जिसका अपना काॅटेज भी इसी क्षेत्र में है। राजीव कटारिया का आरोप है कि उसके काटेज से करीब 700 मीटर दूर जहां से लिंक रोड़ शुरू होता है उसकी निचली ओर से फ्लैटस बन रहे हैं। इन फ्लैटस के लिये लिंक रोड़ को जोड़ने के लिये एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। कटारिया के मुताबिक यह सड़क सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई जा रही है और इसके लिये लोक निर्माण आदि संबंधित विभागों से कोई अनुमति नही ली गयी है। इस निर्माण में लोक निर्माण विभाग की पक्की सड़क को भी तोड़ा गया है। इस तरह यह निर्माण वाहनों के लिये खतरा बन गया है। बल्कि पिछले दिनों यह सड़क धस भी गई और इसमें एक टिप्पर लुढ़क गया और उसमें ड्राइवर को चोटें भी आयी परन्तु कोई शिकायत पुलिस को नही दी गयी।
कटारिया के मुताबिक इस सड़क निर्माण से उसके काटेज के रास्ते में भी परेशानी हो गयी है। वहां पर गाड़ी मोड़ने आदि में कठिनाई आ गयी है। कटारिया का आरोप है कि उसकी जमीन की ओर अतिक्रमण करके पक्का डंगा लगाया जा रहा है। कटारिया ने 20-7-2019 को इसकी सूचना डगशाई पुलिस को भी दी। पुलिस ने मौके पर दो मुख्य आरक्षी भेजे। इन्होने लोक निर्माण के संबंधित कनिष्ठ अभियन्ता को भी  बुलाया जो वहां नही था और उसने एक इन्सपैक्टर को वहां भेजा। इन्सपैक्टर ने कैलाश वर्मा को चेतावनी दी और कैलाश वर्मा ने पुलिस को लिखकर दिया कि वह इस अतिक्रमण को तुरन्त हटा देगा परन्तु अभी तक ऐसा हुआ नही है।
इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कैलाश वर्मा सरकारी जमीन और सड़क पर अतिक्रमण कर रहा है तभी तो उसने पुलिस को लिखकर दिया। राजीव कटारिया के मुताबिक फ्रलैटस के निर्माण की शायद अनुमतियां नही ली गयी हैं और जमीन किसी कांगड़ा के व्यक्ति के नाम पर ली गयी है। जमीन हिमाचली के नाम पर लेकर फ्लैटस बाहर का आदमी बना रहा है। राजीव कटारिया की शिकायत पर जब पुलिस मौके पर पंहुच जाती है और लोक निर्माण का इन्सपैक्टर भी आ जाता है तो स्वभाविक है कि इस निर्माण को लेकर भी पूरी जानकारी ली गयी होगी क्योंकि कटारिया ने यह सब अपनी शिकायत में लिखा हुआ है। चर्चाओं के मुताबिक फ्लैटस पटियाला के तीन लोग बना रहे हैं और जमीन कांगड़ा के एक मनीष के नाम पर है। कांगड़ा के आदमी के नाम पर जमीन होने से भूसुधार अधिनियम की धारा 118 के तहत सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता खत्म हो जाती है और निर्माण के दौरान ही जांच करने का कोई प्रयास नही किया जाता है कि जिसके नाम पर जमीन है उससे यह पूछा जाये कि निर्माण के लिये उसके पास पैसा कहां से आया। इस मामले में पुिलस और लोक निर्माण विभाग कैलाश वर्मा के लिखकर देने के बाद शांत होकर बैठ गये हैं जबकि यह निर्माण सीधे बनामी के संकेत दे रहा है।

Sir,

        I am resident of village Kheel Jashali where I have my cottage on the hill side of road, which goes from the main highway to Kauron-Kaintharhi starting from Kheel Ka Morh. My cottage is at a distance of 700 meters from the point the link road starts, whereas on the lower side of the hill, a construction is going on and seems that some commercial flats are being constructed over there. While doing his construction, party constructing is making a road down side of the hill connecting to the link road and in the process without taking any measurements or permission from the concerned PWD Department. He has damaged the road and has also cut over the portion of the road to include in his road which goes downside. The said road which he has made is clearly an encroachment upon the metal portion of the PWD road as well as on the berm of the road and thus the road in front of my gate has been narrowed down and as a result thereof neither I can turn my vehicle in front of my gate nor the vehicles which are running on the road are safe to run as the road which goes down has been cut from the portion of the existing PWD metalled road. Even the cemented limiting stones fixed on the berm of road have been broken and removed.

        For the last six months, I have been making requests to Shri Kailash Verma, who is the person getting the construction done at the spot to rectify this illegality, but he has always been saying that he will do, but never acceded to my requests. Recently his road which he made also caved in as a result a Tipper loaded with material over turned and fell into ‘Khud’ in his land which also resulted into injuries to its driver, but it seems that no information was given to the police regarding that.

        On 20.07.2019, while I came to my cottage, I saw that a ‘pucca dunga’ was being made on the side of his land and again the encroachment on the road was made much more than earlier, so that he could have the road going down to his construction area. On my repeated requests he has just been saying that he will do the needful, but it was all in the air. I informed the matter to the local police and as a result two Head Constable from Dagshai Chowki also came, who called even Shri Gian Thakur, J.E. PWD of the area who was busy in Advocate General office in Shimla at that time, but he sent one of his Inspectors who also warned Shri Kailash Verma, for which he promised that he will rectify the things within two days and he gave it in writing to the police for the same, but till date nothing has been done rather the construction is going on at full swing and the encroachment is being made permanent.

        I request you that please take immediate action and stop the construction and encroachment which is being done by the commercial builder who are getting the flats constructed through Mr. Kailash Verma by purchasing the land in name of some local resident of Kangra without the necessary permissions from the concerned departments.

        An immediate action is needed to stop encroachment and further damage to the public property. I shall be highly obliged in case an early is taken and I am informed about the progress of the issue.

Thanking you,

 

Yours truly,

Rajiv Kataria

93165-24171

Photographs enclosed


क्या प्रभावशाली लोगों के आगे सरकार और कानून का बौना पड़ना मजबूरी है-कुकरेजा प्रकरण में उठी चर्चा

 

शिमला/शैल। हिमाचल प्रदेश में नवम्बर 2016 को एनजीटी का फैसला आने के बाद अढ़ाई मंजिल से अधिक के भवन निर्माण पर रोक लग गयी है। इस फैसला का कई हल्कों ने विरोध किया है। सरकार भी इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील में गयी हुई है परन्तु अभी तक इसमें कोई राहत नही मिली है और न ही इस फैसले पर कोई स्टे लगा है। ऐसे में यह फैसला इस समय पूरी तरह प्रभावी है और इस पर अमल सुनिश्चित करना सरकारी तन्त्र की जिम्मेदारी है। लेकिन संवद्ध सरकारी तन्त्र यह अमल सुनिश्चित करने में पूरी तरह असफल हो रहा है। तन्त्र की यह असफलता राजनीतिक दबाव के चलते है या पैसे के प्रभाव के कारण है यह अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। लेकिन इस फैसले को सीधे-सीधे अंगूठा दिखाया जा रहा है यह सामने है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक शिमला के सरकुलर रोड़ की निवासी रानी कुकरेजा शिमला के मशोबरा सडोहरा में एक भवन बना रही है। इस निर्माण की अनुमति उन्हें टीसीपी से 15-9-2012 में मिली थी। टीसीपी के अनुमति पत्र की शर्त संख्या 19 के मुताबिक यह अनुमति केवल तीन वर्ष के लिये वैध थी और 14-9-15 को समाप्त हो जानी थी। लेकिन इस अवधि में यह निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया। इस पर अनुमति की अवधि बढ़ाने का टीसीपी से अनुरोध किया गया और यह अनुरोध स्वीकार करते हुए टीसीपी ने 2-12-15 को पत्र लिखकर 15000 रूपये की फीस इस संद्धर्भ में जमा करवाने के निर्देश दिये ताकि यह फीस आने के बाद अनुमति बढ़ाने का पत्र जारी किया जा सके। इस तरह दिसम्बर 2016 तक की अनुमति मिल गयी। अनुमति की शर्त संख्या 15 के अनुसार The NOC from this at plinth level at every hour level shall be mendatory obtained from the competent authority CE, SADA kufri shoghi otherwise the permission shall withdrawn. लेकिन 2-12-2015 के टीसीपी के पत्र के बाद 15000 रूपये की फीस जमा करवाकर यह एक वर्ष की एक्सटैन्शन हासिल की गयी या नही इसका कोई रिकार्ड सामने नही आया है। जबकि जब यह निर्माण शुरू हुआ तब इसकी शिकायतें आना भी शुरू हो गयी। आरटीआई के माध्यम से सारा रिकार्ड हासिल किया गया। शिकायतकर्ता एक सूर्यकान्त भागड़ा के मुताबिक यह निर्माण ही मई 2019 में शुरू हुआ है। भागड़ा ने अपनी शिकायत में प्लाॅट के 2017, 2018 और 2019 के फोटो साथ लगाये हैं। भागड़ा की शिकायत 29 मई 2019 की है।
भागड़ा की शिकायत पर कारवाई करते हुए 27-6-2019 को सहायक टाऊन प्लानर टीसीपी रानी कुकरेजा को स्पष्ट निर्देश देते हैं कि वह इस अवैध निर्माण को तुरन्त बन्द कर दें। टीसीपी के 27-6-2019 के पत्र में साफ कहा गया है कि इस निर्माण के लिये 15-9-2012 को ली गयी अनुमति समाप्त हो गयी है। टीसीपी के इस पत्र से यह भी स्पष्ट हो जाता है कि 2015 में 15000 रूपये की फीस जमा करवाकर एक साल का अनुमति विस्तार भी नही लिया गया है। क्योंकि टीसीपी 27-6-2019 के पत्र में इसका कोई जिक्र ही नही है। भागड़ा ने रानी कुकरेजा द्वारा यह ज़मीन खरीदने के लिये हासिल किये गये कृषक प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता पर भी सन्देह जाहिर किया है। इस कृषक प्रमाण पत्र को लेकर भी डीसी शिमला के पास शिकायत अब तक लंबित चल रही है। वैसे एक वर्ष का अनुमति विस्तार भी 13-9-2016 को समाप्त हो जाता है।
 रानी कुकरेजा के इस निर्माण की वैधता पर टीसीपी के 27-6-2019 के पत्र से ही सारी स्थिति स्पष्ट हो जाती है कि यह निर्माण अनुमति के बिना किया जा रहा है। टीसीपी ने यह पत्र मौके पर जाकर निर्माण का निरीक्षण करने के बाद जारी किया है। परन्तु टीसीपी के पत्र के बाद भी निर्माण जारी है। टीसीपी ने यह पत्र लिखने के अतिरिक्त और कोई कारवाई नही की है जब कि उसके पास निर्माण को रोकने के लिये पुलिस की सेवाएं लेने का पूरा अधिकार है कसौली प्रकरण में यह सब कुछ सामने आ चुका है। मशोबर भी कसौली ही की तरह का संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में यह सवाल उठने स्वभाविक है कि एनजीटी के फैसले और कसौली प्रकरण के बाद भी यदि इस तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं तो यही मानना पड़ेगा कि सरकार और कानून सही में ही ‘‘प्रभाव’’ के आगे बौने हो गये हैं क्योंकि इस मामले की एक आन लाईन शिकायत मुख्यमन्त्री को डायरी न. 151351 और 137429 के तहत उनके शिकायत सैल को भी भेजी गयी थी परन्तु उसके ऊपर भी कोई कारवाई नही हुई है।

 

जयराम सरकार के कर्जों पर कांग्रेस की चिन्ता-खर्चों पर मांगा श्वेतपत्र

शिमला/शैल। जयराम सरकार ने अभी 250 करोड़ का और कर्ज लिया है और सरकार का कर्जभार 50,000 करोड़ का आकंड़ा पार कर चुका है। माना जा रहा है कि सरकार की वित्तिय स्थिति जिस तरह की चल रही है उसके हिसाब से इस वित्तिय वर्ष में कर्ज लेने का आकंड़ा पिछले वर्षों की अनुपातिक तुलना में बहुत ज्यादा बढ़ जायेगा। आज सरकार का कर्जभार जितना हो चुका है उसका ब्याज ही शायद राज्य के अपने साधनों से मिलने वाले राजस्व से बढ़ जायेगा। इस बढ़ते कर्ज पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के चिन्ता व्यक्त करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार से उसके खर्चों पर श्वेतपत्र की मांग कर ली है। राज्य सरकार अपनी तय सीमा से अधिक कर्ज ले रही थी। इस पर वीरभद्र शासन में भी केन्द्र की ओर से वर्ष 2016 में एक चेतावनी पत्र भेजा गया था। शैल इस पत्र को अपने पाठकों के सामने रख चुकी है। ऐसा ही एक पत्र इस बार भी राज्य सरकार को मिल चुका है। बल्कि यह पत्र मिलने के बाद एजी ने भी सरकारी खर्चों को लेकर जानकारी मांगी है। सरकार कांग्रेस की मांग पर यह श्वेतपत्र जारी करती है या नही इसका पता तो आने वाले समय में ही लगेगा। यह सही है कि सरकार लगभग हर मीहने कर्ज ले रही है और यह तथ्य हर महीने प्रदेश की जनता के सामने आता भी रहा है। इस परिदृश्य में कांग्रेस का कर्जों और खर्चों पर चिन्ता करना जायज बनता है क्योंकि सरकार ने सत्ता संभालते ही राज्य की वित्तिय स्थिति पर कोई श्वेतपत्र जारी नही किया था। बल्कि विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश को आर्थिक सहायता देने के जो आकंड़े प्रधानमन्त्री ने चुनावी सभाओं में रखे थे उनका सच मुख्यमन्त्री के पहले ही बजट भाषण में रखे आकंड़ो से सामने आ चुका है। शैल इन आकंड़ो को भी पाठकों के सामने रख चुका है।
इस परिदृश्य में वर्तमान स्थिति को समझने के लिये चालू वित्त वर्ष के आकंड़ो पर नजर डालना आवश्यक हो जाता है। वर्ष 2019-20 के बजट अनुमानों के अनुसार सरकार की कुल राजस्व आया 33746.95 करोड़ रहने का अनुमान है। इसी वर्ष में सरकार का कुल राजस्व व्यय 36089.03 करोड़ रहेगा। इन आकंड़ो के मुताबिक सरकार का खर्च उसकी आये से 2342.08 करोड़ बढ़ जाता है। सरकार की पूंजीगत प्राप्तियां 8357.48 करोड़ और पूंजीगत खर्च 8298.70 करोड़ रहने का अनुमान है। इसमें सरकार के 58.78 करोड़ बच जाते हैं। इस तरह वर्ष में सरकार को कुल 2283.30 करोड़ की कमी रह जाती है। जिसे पूरा करने के केवल 2283.30 करोड़ का कर्ज लेने की आवश्यकता होगी। परन्तु अभी तक ही सरकार इससे अधिक का कर्ज ले चुकी है। इसलिये यह चिन्ता करना वाजिब है कि जब इन आकंड़ो के अनुसार सरकार को हर माह 200 करोड़ से भी कम कर्ज लेने की आवश्यकता है तो फिर इससे अधिक का कर्ज क्यों लिया जा रहा है। क्या मुख्यमन्त्री को आय और व्यय के सही आंकडे़ नही दिये जा रहे हैं?
सरकार के अपने साधनों से उसकी राजस्व आय वर्ष 2017-2018 में 9470.43 करोड़, 2018-19 में 10,229.12 करोड़ और 2019-20 में 10,364.28 करोड़ अनुमानित है। जबकि 2017-18 में पूंजीगत प्राप्तियां 6866.55 करोड़, 2018-19 में 7764.75 करोड़ और 2019-20 में 8357.48 करोड़ होंगी। यहां यह समझना आवश्यक है कि पूंजीगत प्राप्तियां भी कर्ज ही होती हैं। पूंजीगत प्राप्तियों का प्रावधान इसलिये रखा गया है ताकि इस निवेश से सरकार अपने आय के साधन बढ़ा सके। लेकिन उपरोक्त आकंड़ो को देखने से स्पष्ट हो जाता है कि शायद यह निवेश साधन बढ़ाने पर नही हो रहा है। इसकी पुष्टि सरकार के राजस्व व्यय के आंकड़ों से हो जाती है। वर्ष 2017-18 में यह व्यय 27053.16 करोड़, 2018-19 में 33567.96 करोड़ और 2019-20 में 36089.03 करोड़ होगा। इससे स्पष्ट हो जाता है कि जिस अनुपात में व्यय बढ़ रहा है उसी अनुपात में साधन नही हैं यहां पर यह उल्लेख करना भी आवश्यक हो जाता है कि इस समय सरकार ने 13 सार्वजनिक उपक्रमों और सहकारिता में जो 5149.05 करोड़ की प्रतिभूतियां दे रखी हैं उनमें ही करीब 2400 करोड़ की प्रतिभूतियां जोखिम वाली हो चुकी हैं। सरकार की यह स्थिति तब है जबकि शिक्षा, स्वास्थ्य, बागवानी और पेयजल तथा वानिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अधिकांश योजनाएं केन्द्र के 90:10 के अनुपात में वित्त पोषित हो रही हैं। यह दुर्भाग्य है कि केन्द्र की इतनी उदार सहायता के बावजूद प्रदेश की आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। इससे यह आशंका होना स्वभाविक है कि आर्थिक प्रबन्धन केवल कर्ज प्रबन्धन होकर ही तो नही रह गया है।

धर्मशाला से धूमल की उम्मीदवारी चर्चा में भाजपा में नये समीकरणों के संकेत

शिमला/शैल। जयराम सरकार ने टीसीपी में संशोधन के लिये एक मंत्री कमेटी का गठन किया है। लेकिन इस कमेटी में विभाग की मंत्री सरवीन चैधरी को ही बाहर रखा गया है। सरवीन चैधरी ने इस बाहर रखे जाने पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है। सरवीन चैधरी की इस नाराज़गी से पहले ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला और प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा का द्वन्द भी सुर्खीयों में रह चुका है। पालमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी इन्दु गोस्वामी ने प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देते हुए सरकार और संगठन पर गंभीर आरोप लगा रखे हैं। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया के तलख तेवर पिछले विधानसभा सत्रों में सामने आ चुके हैं और यह तेवर अभी अपनी जगह कायम है। कांगड़ा के सांसद किश्न कपूर भी अब उनके बेटे की धर्मशाला उपचुनाव में दावेदारी को लेकर अपने तेवर दिखाने लग पड़े हैं। सूत्रों की माने तो कपूर शायद लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये इसी आश्वासन पर तैयार हुए थे कि उनकी जगह उनके बेटे को उपचुनाव में उतारा जायेगा। उधर शान्ता कुमार के निकटस्थ राजीव भारद्वाज और राष्ट्रीय ट्राईबल मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर का नाम भी इस उपचुनाव के दावेदारों मे गिना जा रहा है।
लेकिन अब इन सारी चर्चाओं के बीच कांगड़ा नगरोटा भाजपा मण्डल के अध्यक्ष ने धर्मशाला उपचुनाव में पूर्व मुख्यमन्त्री प्रेम कुमार धूमल को यहां से उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी है। यह सही है कि भाजपा ने प्रदेश का 2017 विधानसभा चुनाव धूमल को नेता घोषित करने के परिणाम स्वरूप ही जीता था। विधानसभा चुवानों मे धूमल और उनके कई निकटस्थों का चुनाव हार जाना आज भी कई लोगों के लिये रहस्य ही बना हुआ है। बल्कि चुनाव हार जाने के बावजूद भी विधायकों का बहुमत धूमल के पक्ष में खड़ा था और दो विधायकों ने तो उनके लिये विधायकी से त्यागपत्र देने की भी पेशकश कर दी थी। लेकिन उस समय किसी तरह से जयराम ठाकुर का नाम सामने आ गया। जबकि सुरेश भारद्वाज, जगत प्रकाश नड्डा, और महेन्द्र सिंह ठाकुर सब जयराम से पार्टी में वरिष्ठ थे। जयराम के मुख्यमन्त्री बनने के बाद जंजैहली प्रकरण को लेकर जयराम और धूमल में मतभेद काफी गहरा गये थे। माना जाता है कि कुछ लोगों ने उस समय एक सुनियोजित योजना के तहत इन मतभेदों की भूमिका तैयार की थी। लेकिन जिस तरह से उस समय इन मतभेदों को इस मुकाम तक पहुंचा दिया गया कि धूमल को यहां तक कहना पड़ गया कि सरकार चाहे तो सीआईडी से जांच करवा ले। उस समय मुख्यमन्त्री के गिर्द कुछ ऐसे सत्ता केन्द्र उभर गये थे जिनके कारण एक समय जयराम को भी यहां तक कहना पड़ गया था कि ‘‘अब तो उन्हे मुख्यमन्त्री स्वीकार कर लो’’ संयोगवश यह सत्ता केन्द्र आज भी मुख्यमन्त्री के गिर्द अपनी घेराबन्दी बनाये हुए है। चर्चा है कि एक सत्ता केन्द्र ने तो इसी अवधि में चण्डीगढ़ में एक दो करोड़ का मकान खरीद लिया है।
आज इसी सत्ता केन्द्र के कारण मुख्यमन्त्री के अपने कार्यालय के अधिकारी पत्र बम्बों के शिकार हो रहे हैं। बल्कि अब तो कई बैठकों के विडियों तक वायरल हो रहे हैं। सरकार को हर महीने कर्ज लेना पड़ रहा है। व्यवहारिक स्थिति यह बन चुकी है कि सरकार की अधिकांश घोषणाएं जमीन पर नजर ही नही आ रही है। माना जा रहा है कि जिस तरह से प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में बड़े नेताओं के मतभेद उभरते जा रहे है उसका धर्मशाला उपचुनाव पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है। ऐसी वस्तुस्थिति में जिले के एक मण्डल द्वारा धूमल को धर्मशाला उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग उठना एक बहुत बड़ा राजनीतिक धमाका है। इस मांग से यह तो स्पष्ट हो ही जाता है पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं में आज भी धूमल का एक स्थान बराबर बना हुआ है। यह माना जा रहा है कि जो परिस्थितियां बनती जा रही हैं उन पर नियन्त्रण रखने के लिये धूमल जैसे अनुभवी नेता की ही प्रदेश को आवश्यकता है।

Facebook



  Search