शिमला/शैल। जयराम सरकार भी बड़े पैमाने पर आऊटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है। यह आरोप कांग्रेस लगा रही है। विधानसभा के इस सत्र में यह मुद्दा सदन में उठने की पूरी संभावना है। यह आऊटसोर्स भर्ती मामला तब चर्चा में आया जब राज्य बिजली बोर्ड ने पहले से ही आऊट सोर्स के माध्यम से काम कर रहे 2500 कर्मचारियों के लिये सितम्बर/अक्तूबर में यह प्रक्रिया फिर से शुरू की। बोर्ड को यह प्रक्रिया फिर से इसलिये शुरू करनी पड़ी क्योंकि जिस कंपनी के साथ आऊट सोर्स का पुराना अनुबन्ध चल रहा था वह 31 अक्तूबर को समाप्त हो रहा था। पहले से ही आऊट सोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों को आगे भी जारी रखने तथा कुछ और नये भर्ती करने के लिये प्रक्रिया शुरू की गयी। नयी कंपनीयों से रेट मंगवा लिये गये थे जिनमें एक ने 370 रूपये प्रतिव्यक्ति तथा कुछ ने एक पैसा और दस पैसा प्रतिव्यक्ति कमीशन मांगा था। पहली कंपनी एक हजार रूपये प्रति व्यक्ति ले रही थी। कमीशन की दरो में इतना अन्तर होने के कारण इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया और पुरानी कंपनी का अनुबन्ध ही 31 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है। इस आऊट सोर्स के लिये जो कमीशन के रेट आये हैं उसी से स्पष्ट हो जाता है कि बड़े पैमाने पर यह भर्तीयां किये जाने की योजना चल रही है। तभी एक पैसा और दस पैसा तक रेट दिया गया है। बोर्ड की यह प्रक्रिया कब पूरी होती है और पहले से ही काम कर रहे कर्मचारियों का भविष्य क्या होता है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
स्मरणीय है कि वीरभद्र शासन के दौरान भी 35000 कर्मचारियों को आऊट सोर्स के माध्यम से रखे जाने का मुद्दा उछला था उस समय इन कर्मचारियों ने इन्हें नियमित किये जाने की मांग की थी। इसके लिये आन्दोलन तक हुआ था। वीरभद्र सरकार ने इन कर्मचारियों को नियमित करने के लिये प्रशासन पर पूरा दवाब भी डाला था। लेकिन अधिकारियों ने इसे एकदम नियम विरोधी कहकर रोक दिया था। बल्कि उसके बाद 11 जुलाई 2017 को इनके लिये एक नीति जारी की थी।ं इसमें कहा गया था कि इन कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर ही सारी सुविधायें मिलेंगी।
कर्मचारियों की भर्ती के लिये नियुक्ति एवम् पदोन्नति नियमों के तहत एक प्रक्रिया पूरी तरह परिभाषित है। इसके तहत किसी भी कार्यालयों में एक रिक्त स्थान सृजित किया जाता है। उसके लिये वांच्छित योग्यता तय की जाती है। फिर इसे भर्ती के लिये विज्ञापित किया जाता है। इसकी सूचना रोजगार कार्यालयों को भी दी जाती है। आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं फिर साक्षात्कार यह लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है। जहां किसी नियुक्ति में इस प्रक्रिया की अनुपालना नही होती है उसे अवैध करार दे दिया जाता है स्मरणीय है कि 1993 से 1998 के बीच भी हजारों की संख्या में चिट्टों पर भर्तीयां हुई थी और इस जांच के लिये दो कमेटीयां गठित की गई थी। इन कमेंटीयों ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की थी लेकिन जब तत्कालीन सरकार ने इन रिर्पोटों के बाद भी इसमें कोई कारवाई नहीं की थी तब यह मामला प्रदेश उच्च न्यायालय में पहुंचा था। उच्च न्यायालय ने इसका कड़ा संज्ञान लेकर यह कहा था कि " It is not disputed that several illegal appointments were in the various departments of the Govt." और इस पर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिये थे। अभी सर्वोच्च न्यायालय की तीन जजों पर आधारित पीठ ने भी 30 नवम्बर को दिये फैसले में कहा है Thus, it is clear that adherence to the rule of equality in public employment is a basic feature of our Constitution and since the rule of law is the core of our Constitution, a court would certainly be disabled from passing an order upholding a violation of Article 14 or in ordering the overlooking of the need to comply with the requirements of Article 14 read with Article 16 of the Constitution. Therefore, consistent with the scheme for public employment, this Court while laying down the law, has necessarily to hold that unless the appointment is in terms of the relevant rules and after a proper competition among qualified persons, the same would not confer any right on the appointee. If it is a contractual appointment, the appointment comes to an end at the end of the contract, if it were an engagement or appointment on daily wages or casual basis, the same would come to an end when it is discontinued. Similarly, a temporary employee could not claim to be made permanent on the expiry of his term of appointment. It has also to be clarified that merely because a temporary employee or a casual wage worker is continued for a time beyond the term of his appointment, he would not be entitled to be absorbed in regular service or made permanent, merely on the strength of such continuance, if the original appointment was not made by following a due process of selection as envisaged by the relevant rules. It is not open to the court to prevent regular recruitment at the instance of temporary employees whose period of employment has come to an end or of adhoc employees who by the very nature of their appointment, do not acquire any right. The High Courts acting under Article 226 of the Constitution, should not ordinarily issue directions for absorption, regularisation, or permanent continuance unless the recruitment itself was made regularly and in terms of the constitutional scheme. Merely because an employee had continued under cover of an order of the court, which we have described as “litigious employment” in the earlier part of the judgment, he would not be entitled to any right to be absorbed or made permanent in the service.
In fact, in such cases, the High Court may not be justified in issuing interim directions, since, after all, if ultimately the employee approaching it is found entitled to relief, it may be possible for it to mould the relief in such a manner that ultimately no prejudice will be caused to him, whereas an interim direction to continue his employment would hold up the regular procedure for selection or impose on the State the burden of paying an employee who is really not required.
The courts must be careful in ensuring that they do not interfere unduly with the economic arrangement of its affairs by the State or its instrumentalities or lend themselves the instruments to facilitate the bypassing of the constitutional and statutory mandates."(Emphasis supplied)
14. However, in paragraph 53 an exception is made to the general principles against regularisation as a one-time measure which is as under: "53. One aspect needs to be clarified. There may be cases where irregular appointments (not illegal appointments) as explained in S.V. Narayanappa, R.N. Nanjundappa and B.N. Nagarajan and referred to in para 15 above, of duly qualified persons in duly sanctioned vacant posts might have been made and the employees have continued to work forten years or more but without the intervention of orders of the courts or of tribunals. The question of regularisation of the services of such employees may have to be considered on merits in the light of the principles settled by this Court in the cases abovereferred to and in the light of this judgment. In that context, the Union of India, the State Governments and their instrumentalities should take steps to regularise as a one-time measure, the services of such irregularly appointed, who have worked for ten years or more in duly sanctioned posts but not under cover of orders of the courts or of tribunals and should further ensure that regular recruitments are undertaken to fill those vacant sanctioned posts that require to be filled up, in cases where temporary employees or daily wagers are being now employed. The process must be set in motion within six months from this date. We also clarify that regularisation, if any already made, but not sub judice, need not be reopened based on this judgment, but there should be no further bypassing of the constitutional requirement and regularising or making permanent, those not duly appointed as per the constitutional scheme."
15. In some of the LPAs the Division Bench appears to have followed paragraph 11 in M.L. Kesari (supra) for directing regularisation of service without considering the observations contained in paragraph 7 of the judgment. In paragraph 11, it was observed that "the true effect of the direction is that all persons who have worked for more than ten years as on 10.4.2006 [the date of decision in Umadevi (3)] without the protection of any interim order of any court or tribunal, in vacant posts, possessing the requisite qualification, are entitled to be considered for regularisation within six months of the decision in Umadevi (3) as a one-time measure ……". However, in paragraph 7 after considering Umadevi (supra) this Court has categorically held that for regularisation, the appointment of employee should not be illegal even if irregular.
"7. It is evident from the above that there is an exception to the general principles against “regularisation” enunciated in Umadevi (3), if the following conditions are fulfilled:
(i) The employee concerned should have worked for 10 years or more in duly sanctioned post without the benefit or protection of the interim order of any court or tribunal. In other words, the State Government or its instrumentality should have employed the employee and continued him in service voluntarily and continuously for more than ten years.
(ii) The appointment of such employee should not be illegal, even if irregular. Where the appointments are not made or continued against sanctioned posts or where the persons appointed do not possess the prescribed minimum qualifications, the appointments will be considered to be illegal. But where the person employed possessed the prescribed qualifications and was working against sanctioned posts, but had been selected without undergoing the process of open competitive selection, such appointments are considered to be irregular." (Emphasis supplied)
कर्मचारी नियुक्तियों पर सर्वोच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला
सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के आईने में राज्य सरकार ने आऊट सोर्स कर्मचारियों के लिये जुलाई 2017 को जो नीति बनाई थी उसकी वैधता पर गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं। इसी के साथ यह सवाल भी उठता है कि आऊट सोर्स पर रखे गये कर्मचारी सरकार के कर्मचारी न होकर प्राईवेट कम्पनी या ठेकेदार के कर्मचारी हैं। सरकार के किसी भी नियम के तहत इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है और ना ही यह सरकार को कानूनन जवाबदेह है। ऐसे में क्या इन कर्मचारियों से सरकारी कार्यालयों में कलर्क का काम लिया जा सकता है? क्या आऊटसोर्स कर्मचारी के संज्ञान में दफ्तर की फाईल लायी जा सकती है? शायद नहीं। ऐसे में क्या सरकार आऊटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों का शोषण नहीं कर रही है? क्या आर एण्ड पी रूल्ज़ बदले बिना आऊट सोर्स पर नियुक्तियां की जा सकती हैं।
कारों- बाईकों पर ढ़ोया गया डेढ़ लाख का सामान
शिमला/शैल। गुजरात के बाद हिमाचल में कागजों में करोड़ों का जीएसटी घोटाला कर 15 करोड़ रुपए का जीएसटी हड़पने वाले सिरमौर के दो उद्योगपतियों को पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है। गुजरात के बाद हिमाचल में सामने आया यह घोटाला देश में दूसरा जीएसटी घोटाला है।
कालाअंब से गिरफ्तार किए गए दोनों उद्योगपतियों को आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारियों ने इन दोंनों कारोबारियों को कसौली में अतिरक्त मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया। एसीजेएम की अदालत ने इन दोनों को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया। चूंकि आबकारी व कराधान विभाग की अपनी कोई हिरासत नहीं है ऐसे में इन्हें पुलिस लॉकअप में रखा गया है व आगामी पांच दिनों तक आबकारी विभाग के अधिकारी इन दोनों से पूछताछ करेंगे।
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों उद्योगपतियों ने बैटरी स्क्रैप को लीड इनगोटस में बदला व प्रदेश के कई डीलरों को बेच दिया। यह सब कुछ कागजों पर किया। इन्होंने कच्चे माल पर 18 फीसद जीएसटी अदा करने का दावा कर यह 18 फीसद जीएसटी सरकार से रिफंड ले लिया। इसके अलावा जिनको लीड इनगोटस बेचे उनसे 9 फीसद जीएसटी वसूलने का दावा किया। लीड इनगोटस पर 27 फीसद जीएसटी है। इनमें से 18 फीसद जीएसटी जिसे ये बेचे गए उसे अदा करना है व बाकी 9 फीसद बेचने वाले को अदा करना है। बेचने वाले का यह नौ फीसद रिफंड होना है। इन दोनों उद्योगपतियों ने यह नौ फीसद जीएसटी भी हड़प लिया।
मामले में पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील अंकुश दास सूद ने कहा कि इस तरह इन दोनों ने सारा कारोबार कागजों में दिखा कर 15 से 18 करोड़ रुपए जेब में डाल लिए। इन दोनों ने जाली बिल तैयार कर यह करनामा किया।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन कारोबारियों का गेम प्लान यह था कि अगर कर विभाग इन पर जुर्माना लगाता हैं तो उसके खिलाफ बड़ा वकील कर मामले को अदालतों में उलझा दो व सुप्रीम कोर्ट तक मामले को 30-40 सालों तक लटका दो। तब तक मामला रफा दफा हो जाएगा। लेकिन ये कारोबारी ये भूल गए कि अगर धोखाधड़ी सामने आ जाती है तो जीएसटी अधिनियम के तहत जेल की सजा का प्रावधान है। अगर धोखाधड़ी पांच करोड़ से ज्यादा है तो अधिनियम में पांच साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है। ये कारोबारी इसी प्रावधान के तहत दबोचे जा सके हैं।
दिलचस्प यह है कि यह सामान दिल्ली से कालाअंब तक कारों व बाइको में लाया गया बताया गया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सेब स्कूटरों व कारों में ढोए गए थे।
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन उद्योगपतियों ने करोड़ों रुपयों के कच्चे माल की खरीद दिल्ली के कारोबारियों से दिखाई। विभाग ने दिल्ली के इन कारोबारियों को चिटिठयां भेज कर सम्मन किया लेकिन चिटिठयां वापस आ गई । अधिकारियों ने तीन कारोबारियों का मौके पर जाकर पता लगाया लेकिन जहां के पते दिए गए गए थे वहां कोई नहीं था। बताए गए पते पर दो स्थानों पर किन्हीं और कारोबारियों की दुकानें पाई गई।
जबकि तीसरी जगह फर्मासियूटिकल कंपनी का कार्यालय था। इन उद्योगपतियों की ओर से जिन तीन कारोबारियों से ये खरीद दर्शाई गई थी उन्हें पैन कार्ड में दिए गए पते से ट्रैक किया गया।
इनमें से एक टैक्सी ड्राइवर पाया गया। यह तेरह हजार की मासिक वेतन पर काम कर रहा था। इन उद्योगपतियों ने जिस दूसरी फर्म का नाम बताया था,वह दूध की डेयरी में चार हजार वेतन लेने वाले कामगार पाया गया।
जबकि तीसरी फर्म का मालिक एक फैक्टरी में मजदूर पाया गया। कागजों में इन तीन लोगों से दो महीनों में साठ करोड़ रुपए की बिक्री दर्शाई गई थी।
विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों ने शपथ पत्र देकर कहा है कि वह इन फर्मों के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और उन्होंने किसी को कुछ नहीं बेचा। कागजों में दिल्ली से कालाअंब के लिए ढुलाई को लेकर कई गाड़ियों की आवाजाही दर्शाई गई हैं। पड़ताल के बाद ये कारें व बाइक पाई गई। इनकी ओर से ट्रांसपोर्टरों की ओर से दी गई रसीदें भी जाली पाई गई।
इन उद्योगपतियों को गिरफ्तार करने वाले आबकारी व कराधान विभाग के दक्षिणी प्रवर्तन जोन के संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच में रूपिंदर सिंह इंस्पेक्टर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।
शिमला/शैल। प्रदेश के प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में करीब एक वर्ष से सदस्यों के दो पद खाली चले आ रहे हैं। इन पदों को भरने के लिये तीन बार आवेदन भी आमन्त्रित किये गये। इस पर कई लोग अपने आवेदन भेज भी चुके हैं लेकिन किसी -न-किसी कारण से इसके लिये चयन नहीं हो पाया। यह चयन तीन सदस्यों की एक कमेटी ने करना था और यह तीन सदस्य होतें है प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश, ट्रिब्यूनल के चेयरमैन और मुख्य सचिव। इस कमेटी के सामने सारे आवेदनों को रखना और कमेटी की बैठक आयोजित करवाना यह जिम्मेदारी मुख्यसचिव की रहती है। सरकार भी मुख्यसचिव के माध्यम से ही अपने पसन्द के आदमी की सिफारिश कमेटी में करवाती है। ऐसे में मुख्य सचिव की भूमिका अन्य दो सदस्यों से थोडी अलग हो जाती है क्योेंकि जिन लोगों ने इसके लिये आवेदन कर रखे हैं उनका पिछला सर्विस रिकाॅर्ड कैसा रहा है, किसी के खिलाफ कभी कोई मामला तो खड़ा नहीं हुआ। यह सब जानकारी मुख्यसचिव के माध्यम से ही कमेटी के सामने आयेगी। इसमें यह मुख्य सचिव के अधिकार में रहता है कि वह पूरी जानकारी कमेटी के सामने रखें या ना रखें।
इन पदों के लिये वरिष्ठ नौकरशाह ही अधिकांश में आवेदन करते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार इन पदों के लिये आवेदन करने वालों में कई अतिरिक्त मुख्यसचिव तथा कुछ मुख्यसचिव स्तर के लोग आवेदकों में शामिल हैं। वहां यह भी गौरतलब है कि कांग्रेस शासन के दौरान कई अधिकारियों के नाम एचपीसीए के खिलाफ बनाये गये मामलों में शामिल रहे हैं। एच पी सी ए के खिलाफ दर्ज एफआईआर और उसके आधार पर दायर हुये चालान को सर्वोच्च न्यायालय रद्द कर चुका है। लेकिन धर्मशाला काॅलेज के आवासीय परिसर को गिराये जाने को लेकर दर्ज हुई एफआईआर को सर्वोच्च न्यायालय ने रद्द नही किया है। इस प्रकरण में भी कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल रहे हैं। इनमें से भी कुछ शायद इन पदों के आवेदकों में शामिल हैं।
इसी के साथ जब प्रदेश में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की वरीयता को नज़रअन्दाज करके उनसे कनिष्ठ को मुख्यसचिव बना दिया था तब नज़रअन्दाज हुए अधिकारियों ने कैट में इस नियुक्ति को चुनौती दे दी थी। इस चुनौती देने के बाद कैट ने यह निर्देश दिये थे कि वरिष्ठ अधिकारियों को भी कनिष्ठ के बराबर ही वेतन भत्ते और सुविधायें दी जायें। लेकिन कैट ने इस नियुक्ति को रद्द नही किया था। कैट में चुनौती देने वालों को यह कहा था कि वरीयता के संद्धर्भ में वह अपना प्रतिवेदन भारत सरकार को करें। कैट ने यह आदेश 13-10-2017 को किया था और इसकी अनुपालना में विनित चौधरी ने अपना प्रतिवेदन भारत सरकार को भेज दिया था। इस पर भारत सरकार ने 22-12-2017 को जो आदेश पारित किया है उसमें भारत सरकार ने चौधरी को केन्द्र में सचिव या उसके समकक्ष नियुक्ति के लिये उपयुक्त नही पाया है। भारत सरकार में इन पदों के लिये अधिकारियों की पात्रता की स्वीकृति एसीसी देती है। एसीसी से पहले केन्द्र के विशेष सचिवों की कमेटी अधिकारी का आकलन करती है। चौधरी का मामला इस सचिव कमेटी के सामने जून 2015 फिर नवम्बर 2015 को आया था और इन्हे इसका पात्र नही माना था। इसके बाद मार्च 2016 और जुलाई 2016 में फिर यह मामला कमेटी के सामने आया लेकिन इस बार कमेटी की राय में कोई बदलाव नही आया। फिर जब कैट के आदेश पर चौधरी ने अपना प्रतिवेदन केन्द्र को भेजा तब फिर 8-11-2017 को सचिव कमेटी ने इस पर पुनः विचार किया लेकिन कमेटी की राय में कोई बदलाव नही आया। पांच बार चौधरी का मामला कमेटी के सामने आ चुका है और हर बार कमेटी ने इसका अनुमोदन नही किया है।
सूत्रों के मुताबिक चौधरी भी प्रदेश के प्रशासनिक ट्रिब्यूूनल के आवेदकों में शामिल हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव भी भी रह चुके हैं और मुख्यमन्त्री जयराम के विश्वास पात्रों में भी गिने जाते हैं। बतौर पूर्व मुख्य सचिव वह ट्रिब्यूनल के पद के लिये पात्रता में पहले स्थान पर माने जा रहे हैं। लेकिन भारत सरकार से जो आदेश प्रदेश के मुख्य सचिव को 22-12-2017 को प्राप्त हो चुका है उसके परिदृश्य में क्या कमेटी ट्रिब्यूनल के लिये उनका चयन कर पायेगी इस पर पूरे कर्मचारी वर्ग की निगाहें लगी हुई हैं।
The Joomla! content management system lets you create webpages of various types using extensions. There are 5 basic types of extensions: components, modules, templates, languages, and plugins. Your website includes the extensions you need to create a basic website in English, but thousands of additional extensions of all types are available. The Joomla! Extensions Directory is the largest directory of Joomla! extensions.
We search the whole countryside for the best fruit growers.
You can let each supplier have a page that he or she can edit. To see this in action you will need to create a users who is in the suppliers group.
Create one page in the growers category for that user and make that supplier the author of the page. That user will be able to edit his or her page.
This illustrates the use of the Edit Own permission.