नई दिल्ली।। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर धन्यवाद रैली का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह दिल्ली में जीत का जश्न नहीं है, असली जश्न तब मनेगा जब जनलोकपाल बिल पास होगा।
इस रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक भुखमरी रहेगी, जश्न नहीं मनाएंगे। उन्होंने देश को एक बार फिर भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कही।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन चुनावों में जीत जनता की जीत है, क्योंकि यह उनका चुनाव था, आम आदमी पार्टी के नेताओं का नहीं।
केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा हालात में दिल्ली में उनकी पार्टी दोबारा चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने देश को नई दिशा दी है और अब इस लौ को देश के कोने-कोने तक ले जाना है, लेकिन यह चंद लोग नहीं कर सकते, क्योंकि यह अकेले आम आदमी पार्टी की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे देश की जनता का है।
देश के अंदर जितने अच्छे लोग हैं, जितने अच्छी राजनीतिक ताकतें हैं, जितने अच्छे आंदोलन चल रहे हैं, सारे एकजुट हो जाएं।
केजरीवाल ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी और इसके लिए उन्हें चंदा चाहिए, इसलिए लोग दिल खुलकर चंदा दें।
उन्होंने कहा कि जनलोकपाल बिल के लिए अनशन पर बैठे अन्ना हजारे से मिलने वह गुरुवार को कुमार विश्वास के साथ रालेगण सिद्धी जाएंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनावों में 28 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी पार्टी कितने राज्यों में और कितनी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें और ज्यादा फंड की जरूरत होगी। इसके लिए उन्होंने लोगों से उदारता से चंदा देने की अपील की।
केजरीवाल ने कहा, यह लड़ाई (विधानसभा चुनाव) आपके चंदे के बिना नहीं लड़ा जा सकता था। अब हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और आपसे अनुरोध है कि आप उदारतापूर्वक चंदा दें।
नई दिल्ली।। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सर्वसम्मति से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा में अपना नेता चुन लिया।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी 28 नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने केजरीवाल को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया।’
विधायकों और पार्टी नेताओं ने भविष्य के कदम के बारे में चर्चा की क्योंकि पार्टी ने रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का निर्णय किया है।
प्रतिद्वंद्वी भाजपा द्वारा आप नेताओं को पार्टी छोड़कर पार्टी सरकार बनाने के लिए समर्थन करने के वास्ते सम्पर्क करने की खबरों के बीच आप नेता ने कहा कि पार्टी को अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है।
विधायकों ने इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की और पार्टी नेताओं को भरोसा दिया कि वे एकजुट रहेंगे और किसी प्रलोभन में नहीं आएंगे।
इससे पहले, दिन में आप के शीर्ष नेताओं ने केजरीवाल के निवास पर मुलाकात की और दोहराया कि पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी और एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि यदि उपराज्यपाल नजीब जंग ने पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया तो पार्टी बहुमत नहीं होने का उल्लेख करते हुए इससे इनकार कर देगी।
नई दिल्ली।। दिल्ली चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
केजरीवाल पर चुनाव के दौरान खर्च राशि को कम बताने और सीमा से ज्यादा रुपये खर्च करने का आरोप लगा है। केजरीवाल पर तय रकम से दो लाख रुपये ज्यादा खर्च करने का आरोप लगा है।
चुनाव आयोग ने ये नोटिस आम आदमी पार्टी द्वारा चुनावी खर्च में जो रकम दिखाई और चुनाव अधिकारियों के रजिस्टर में जो खर्च दर्ज है, उसमें अंतर पाए जाने के बाद जारी किया गया है।
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संबंधित पीठासीन अधिकारी ने केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
केजरीवाल को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि जंतर-मंतर पर हुए संगीत कार्यक्रम में केजरीवाल ने जो खर्च दिखाए हैं, वे दिल्ली चुनाव आयोग के अपने रजिस्टर में दर्ज खर्च से मेल नहीं खाते हैं।
चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक केजरीवाल ने उम्मीदवार के खाते में तीन लाख रुपये का खर्च दिखाया है।
जबकि चुनाव आयोग के रजिस्टर में ये आंकड़ा 16 लाख रुपए का है। एक उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा 14 लाख रुपये खर्च करने का अधिकार है।
अकसर आपने सुना और देखा ही आएं दिन कभी किसी कॉलेज या सडक पर लडके-लडकियों के साथ फ्लर्टिग करते ही रहते हैं जहां लडकियां को देखा नही कि फ्लर्टिग शुरू करी नहीं यहां कि उनसे बात करने के लिए तरह-तरह के इशारे भी करने लगते है ऎसी खबरें रोज सुनने को मिलती ही रहती हैं लेकिन अब जमाना तेजी से बदल रहा है।
फ्लर्टिग में अब महिलाएं भी कुछ कम नहीं, एक शोध द्वारा पता लगाया गया है कि महिलाएं जुबान से कुछ नहीं कहती लेकिन वो अपनी आंखों से बहुत कुछ कह देती हैं बस जरूरत है उनके इस अनोखे अंदाज को समझने की।
1-फ्लर्टिग की कला में महिलाएं भी अब पीछे नहीं है वो स्मार्टली सिर्फ आपके इतने ही करीब आयेगी जिससे आपका ध्यान उसकी तरह आकष्ात हो जाएं और उसके बाद तो आप उन के बारे में रात-दिन ख्यालों की दुनिया में ही बस खोएं रहगें।
2-आपसे हर बार मिलने या सामने आने पर हंसकर-मुस्कुराती वहां से चली जाएंगी।
3-महिला साथ बैठते व बात करते वक्त अगर वो आपके कंधे या पैर पर अपना हाथ या हल्का सा टच कर दे या फिर वहां आपसे गलती से बॉडी टच करने का भांन दें तो आप अचछी तरह से समझ ही जाइएं कि कुछ-कुछ बात पक्की है।
4-अगर आप ये देखना चाहते है आप जिसको पंसद करते है क्या वो भी आपको पंसद करती है तो आप जैसे ही उन्हें देखेंगे वे तुरंत अपने कपडे ठीक करने लगेगी।
5-अगर वो बार-बार अपने बालों को ठीक करे या अपनी लटों में उंगलियां घुमाने लगे तो सीधा संकेत है कि आप उसे अच्छे व आकर्षक लग रहे हैं।
6-अगर वो सिर्फ एक-दो बार ही मुलाकत हुई और वो आपकी तारीफ पर तारीफ किये जाएं तो समझ जाएं आपको ग्रीन सिगAल मिल गया है।
7-महिला फलर्ट करते समय तो उसकी आंखें भी बहुत कुछ कहती हैं, वो आपसे ज्यादा देर तक आई कॉन्टेक्ट रखेगी और फिर नजरों को खास अंदाज में झुका लेगी।
8-अगर किसी महिला किसी पुरूष से बातचीत के दौरान महिला उसके कुछ ज्यादा ही करीब आती है। तो इसका मतलब साफ है कि वो उसे पंसद कर रही हैं।
9-महिला अपने हाथों को रब करे या अपने बॉडी को टच करें, जैसे गर्दन पर या बांहों पर हाथ फेरे इत्यादि। ये सिगल है कि आप उस शाम उसे कॉफी के लिए आमंत्रित करेंगे। तो आपको निराश नहीं होना पेडगा।
10-फ्लर्टिग में महिला पूरे तौर माहिर यह बात अच्छी तरह से जानती हैं, कि पुरूषों को किस तरह से आकष्ाüत करके अपने दिल की बात उन तक पहुंचानी है। वो फ्लर्टिग को आपको फ्रेश रोमांटिक बनाए रखती है।