Thursday, 18 September 2025
Blue Red Green

राहुल गांधी PM पद के योग्य: लालू यादव

रांची।। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी जिसे भी नामित करेगी उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी।

लालू ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी नेता प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य नहीं है।

हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं करनी चाहिए।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि राज्यसभा में लोकपाल विधेयक का उनकी पार्टी सर्मथन करेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने अल्प समय में जो काम किया है वह बेमिसाल है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तरह से आई है उसी तरह आम आदमी की तरह चली जाएगी। दिल्ली में झूठे वायदे कर और गरीबों को गुमराह कर आम आदमी पार्टी सीटें हासिल की है।

Add comment


Security code
Refresh

Facebook