Thursday, 18 September 2025
Blue Red Green

ShareThis for Joomla!

मिसिज इण्डिया हिमाचल प्रदेश 2019 का बैनर लौंच

शिमला/शैल। शिमला में मिसिज इण्डिया हिमाचल प्रदेश 2019 का बैनर लौंच किया गया। ऐसे आयोजनों से न केवल शहरों बल्कि गांव की पढ़ी लिखी महिलाओं को अपना हुनर राज्य एवम् राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर मिसिज इण्डिया की रिजनल डायरेक्टर नमिता शर्मा, हिमाचल फिल्म सिटी के निदेशक पदम वर्मा, 2017 की मिसिज एशिया इटरनेशनल कल्पना ठाकुर, प्रायोजक प्रेम कुमार के अलावा 2018 की मिसिज इण्डिया हिमाचल प्रदेश की विजेता सतविन्दर कौर, निशा अग्रवाल, सुलक्षणा जसवाल और भानुप्रिया के अलावा मीडिया सहयोगी परी शर्मा भी थी। हिमाचल फिल्म सिटी के निदेशक पदम वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शहरों बल्कि गांव की पढ़ी लिखी महिलाओं को अपना हुनर राज्य एवम् राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिलता है।

हिमाचल फिल्म सिटी द्वारा लगातार तीसरे वर्ष मिसिज इण्डिया हिमाचल प्रदेश 2019 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके आडीशन पूरे प्रदेश में जनवरी माह से शुरू होंगे तथा राज्य स्तरीय फिनाले अप्रैल माह में होगा। इस इवेंट में 2 केटेगरी में महिलायें भाग ले सकती हैं। एक 21 से 40 वर्ष तक की और दूसरी 41 से 60 वर्ष तक की। दोनों ही केटेगरी से तीन -तीन विजेता महिलायें राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसमें भाग लेने के लिये सभी शादीशुदा महिलायें पात्र हैं। इसके लिये किसी प्रकार के वनज या फिगर से सम्बन्धित भी कोई शर्त नहीं है।
गौरतलब है कि इसमें भाग लेने के लिये महिलाओं को कोई एट्री फीस नहीं देनी पड़ती। सेंमीफाइनल के लिये पूरे प्रदेश से 80 से अधिक महिलाओं का चयन उनके द्वारा अभी तक समाज में किये गये कार्यों के आधार पर किया जायेगा तथा फिर इनमें से 40 महिलाओं को फाइनल में प्रवेश मिलेगा। इस दौरान इनकी ट्रेनिंग और ग्रूमिंग भी पूरी तरह निशुल्क रहेगी। इस आयोजन में हिमाचली संस्कृति, लोक संगीत, लोक नृत्य और हिमाचली वेशभूषा को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जायेगा।

Add comment


Security code
Refresh

Facebook