Thursday, 18 September 2025
Blue Red Green

ShareThis for Joomla!

मोदी को लेकर नर्म पड़ा अमेरिका!

वॉशिंगटन।। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के वीजा के लिए आवेदन करने के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत है।

साथ ही उन्होंने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि ओबामा प्रशासन भाजपा नेता के मामले पर गुण-दोष के आधार पर फैसला करेगा।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मोदी का आवेदन करने के लिए स्वागत है।

सभी वीजा निर्णय मामला दर मामला आधार पर किए जाते हैं और मैं यहां पहले से कोई फैसला नहीं कर सकती।

अमेरिकी सांसदों के शिष्टमंडल द्वारा पिछले हफ्ते मोदी को दिए गए न्यौते पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विक्टोरिया ने कहा कि अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि मोदी के संबंध में हमारे रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनका आवेदन करने के लिए स्वागत है। प्रत्येक वीजा पर गुण-दोष और व्यक्तिगत रूप से अमेरिकी कानून के आधार पर फैसला होता है।

उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या विदेश विभाग उस व्यक्ति को वीजा जारी करेगा जिसे किसी सांसद या सांसदों के समूह ने उसे न्यौता दिया हो।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया ने कहा कि जहां तक गुजरात गए हमारे सांसदों के शिष्टमंडल की बात है, इस तरह के दौरों से भारत में, गुजरात में, कारोबारियों के बीच और लोगों के बीच संबंध मजबूत करने में मदद मिलती है।

जहां तक हमारे नजरिए की बात है जितना अधिक सांसदों के शिष्टमंडल भारत का दौरा करेंगे, उसकी जीवतंता और विविधता को समझेंगे, हमारे बीच महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूती देने की संभावना और बढ़ेगी।

प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सदस्य एरान शहोक के नेतृत्व में गए इस शिष्टमंडल ने 29 मार्च को मोदी से मुलाकात की थी। शिष्टमंडल के सदस्यों ने मोदी को अमेरिका आने का न्यौता भी दिया था।

मोदी को अमेरिका ने 2002 के गोधरा पश्चात हुए दंगों के मुद्दों पर 2005 से वीजा देने से वंचित कर रखा है।

Add comment


Security code
Refresh

Facebook