Thursday, 18 September 2025
Blue Red Green

ShareThis for Joomla!

मास्टर गेम्स एसोसिएशन शिमला की बैठक आयोजित

शिमला/शैल। शिमला में मास्टर गेम्स एसोसिएशन शिमला ईकाई का गठन विनोद कुमार महासचिव भारती़य मास्टर गेम्स फेडरेशन की अध्यक्षता में किया गया। सभा में विभिन्न खेलों के प्रतिनिधियों व जिला शिमला से विशिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभा में जिला शिमला की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें चीफ पैटर्न डा. ए.एस.चन्देल, अध्यक्ष अशोक ठाकुर व उपाध्यक्ष पंकज डढवाल, उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, नरेन्द्र कुमार, बलदेव सिंह ठाकुर व डाॅ. सुनील आंगरा, महासचिव रविन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव रंजीत शर्मा, वीरेन्द्र सिंह जसवाल, कोषाध्यक्ष एम.आर.शारदीय, मनोज मन्ढोत्रा को प्रैस सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई।

इस अवसर पर सोहन लाल पूर्व विधायक कुसुम्पटी क्षेत्र व डा. मस्त राम शर्मा को स्थायी रूप से आमंत्रित सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है। अन्य सभी सदस्यों को उनके खेल से सम्बन्धित विभाग का कोआर्डिनेटर लगाया गया जिसमें संतोष कुमार बालीवाल, चमन लाल हाॅकी, अजय कुमार वेट लिफ्टिंग तथा अखिलेश सैनी को टेबल टेनिस की जिम्मेवारी सौंपी गई।
मास्टर गेम्स एसोसिएशन का उद्देश्य 28 खेलों में 30 वर्ष की आयु से अधिक के खिलाड़ियों को खिलाना है। इस बैठक में खिलाड़ी अजय कुमार, शिवलोचन, सुरेश ठाकुर, मनोज कुमार, गौरव कुमार,, जोध सिंह, नरेन्द्र शर्मा, रंजीत शर्मा, कपिल चैहान, बलदेव सिंह व अरूण पारिक उपस्थित रहे। बैठक में यह बताया गया कि 6 जनवरी से बिलासपुर में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स में जिला शिमला की टीम भाग लेगी जिनका चयन खेल विभाग के कोर्डिनेटर करेंगे और फरवरी माह में अखिल भारतीय मास्टर गेम्स का आयोजन देहरादन में करवाया जायेगा जिसमें प्रदेश की विभिन्न टीमें भाग लेंगी।

Add comment


Security code
Refresh

Facebook