1974 में बेचे प्लाट पर उठाये सवाल
शिमला/शैल। पूर्व मुख्यमन्त्री और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के छोटे बेटे अरूण धूमल
अरूण धूमल ने विक्रमादित्य के निमार्णधीन गैस्ट हाऊस को लेकर यह भी सवाल पूछा कि यह गैस्ट हाऊस तोअभी बन ही रहा है फिर पाॅवर कंपनी को किराये पर कौन सा गैस्ट हाऊस दिया गया था? अरूण धूमल के यह नये हमले कब तक चलते हैं और इनका परिणाम क्या निकलता है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। लेकिन इतना स्पष्ट है कि अब यह बात दूर तक जायेगी। क्योंकि इस बीच धूमल और वीरभद्र में पत्रकार शशी कान्त की मध्यस्थता के परिणामस्वरूप सीजफायर हो चुका था। लेकिन अब यह सीजफायर उस वक्त टूटा है जब ई.डी. आठ करोड़ की संपतियां जब्त कर चुका है और वीरभद्र की विजिलैन्स धूमल को नोटिस भेजने की रस्म अदायगी कर चुकी है। अरूण धूमल ने इस नोटिस पर विजिलैन्स अधिकारियों को इसके परिणाम भुगतने के लिये भी तैयार रहने की चेतावानी दी है। अरूण धूमल निकट भविष्य में वीरभद्र प्रकरण में क्या नये खुलासे करते हैं यह तो वक्त ही बतायेगा। लेकिन इतना तय है कि अब इसमें शीघ्र ही कुछ नया देखने को मिलेगा।