मुम्बई : पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता स्वर्गीय मधु दंडवते के पुत्र उदय दंडवते आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं यह जानकारी प्रेस को जारी ब्यान में आप ने दी है। उदय फिलहाल अमेरिका में हैं। वे वहाँ डिजाइन रिसर्च वे डीझाइन रिसर्च में सलाहकार सेवा देते हैं. उनके साथ कई मनोवैज्ञानिक समाजशास्त्री समाज के बदलते व्यवहारों पर अध्ययन करते हैं. उदय राजनीति समाजशास्त्र पर लिखते हैं और अन्ना के आंदोलन के समर्थक हैं.