मुंबई, 11 दिसंबर : माया एकेदमी ऑफ ऐडवांस्ड सिनेमैटिक्स (एमएएसी) ने यूनाइटेड नेशंस इंनफॉर्मेशन सेंटर (यूएनआईसी) के सहयोग से मुंबई के ललित इंटरकॉन्टिनेंटल में 10वें एफपीएस वार्षिक इंटरनेशनल एनीमेशन अवार्डस की घोषणा की.
इस वर्ष बोरिवली में एमएएसी टीम द्वारा निर्मित पीयूएफएफ को `बेस्ट 3डी एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म गोल्ड पुरस्कार' प्रदान किया गया. उसी प्रकार अंधेरी में एमएएसी टीम द्वारा तैयार `एफ एक्स कार्यकर्ता' को बेस्ट विजुअल इफेक्टस चैलेंड गोल्ड से नवाजा गया. इसके साथ ही मालाड में एम एएसी टीम द्वारा तैयार स्टैलियन्स को बेस्ट 3डी एनिमेशन चैलेंज गोल्ड प्राप्त हुआ.
बता दें कि एमएएसी 3डी एनीमेशन व वी एफ एक्स प्रशिक्षण में अग्रणी संस्थान है, जो विद्यार्थी एनीमेटर्स स्वतंत्र कलाकारों व स्टुडियों को निखारता है. एमएएसी ने लगातार तीसरे वर्ष यू एन आई सी के साथ सहयोग किया है. इस वर्ष के पुरस्कारों के लिए फ्रांस, सिंगापुर, कनाडा, चीन जैसे देशों से 300 से अधिक स्टुडियो व विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए. यूएनआईसी की निदेशक श्रीमती किरण मेहरा कर्पलपैन ने कहा कि एचआईवी, एड्स से लेकर लड़कियों से भेदभाव, शिक्षा का महत्व व गरीबी से निपटना जैसे विषयों में आकर्षक फिल्में बनाई जाती हैं. 24 एफपीएस अवार्डस का आयोजन एमएएसी द्वारा किया जाता है. यह दुनिया भर के युवा व प्रतिभाशाली एनीमेशन कलाकारों की रचनात्मकता को पुरस्कृत करते हैं. एनीमेशन क्षेत्र से 1500 से अधिक एनीमेशन उत्साहियों ने भव्य पुरस्कार समारोह में भाग लिया. इनमें विद्यार्थी व उद्योग विशेषज्ञ शामिल थे.
इस अवसर पर निनाद कार्पे, एमडीव सीईओ, एप्टेक लिमिटेड ने कहा कि इस वर्ष 24 एफपीएस अवार्डस के 10 वर्ष पूरे होने पर अपार प्रसन्नता हो रही है. फेस्टिवल में शामिल सभी फिल्में बेहतरीन रूप से तैयार व क्रियान्वित की गई है. आनेवाले वर्षों में इन पुरस्कारों को और भव्यता से मनाने में सक्षम होंगे.