नई दिल्ली।। जनलोकपाल के मुद्दे पर टीम अन्ना की महत्वपूर्ण सदस्य किरण बेदी ने खुलकर बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में आ गई हैं। किरण बेदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट देने की बात कही है।
किरण बेदी बीजेपी के प्रति नरम रुख के लिए जानी जाती हैं।
दूसरी ओर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि किरण बेदी और पूर्व सेना अध्क्षय वी के सिंह को बीजेपी से जुड़ना चाहिए और लोकसभा उम्मीदवार बनना चाहिए।
बेदी ने ट्वीट कर के कहा है कि 'लोकसभा चुनाव में उनका वोट एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार के लिए होगा और उनका वोट नरेंद्र मोदी को जाएगा।'
बता दें कि किरण बेदी ने ही दिल्ली में सरकार बनने के दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को मिलकर सरकार बनाने का सुझाव दिया था। हालांकि आप ने इस सलाह को ठुकरा दिया था।
आप के नेता कहते रहे हैं कि अन्ना हजारे बीजेपी समर्थक लोगों से घिरे हुए हैं। ऐसे में किरण बेदी का ये ट्वीट उनके इस बयान की पुष्टि ही कर रहा है।
हाल ही में लोकसभा में पास लोकपाल बिल का आप नेताओं ने विरोध किया था, लेकिन बीजेपी ने इसे लोकसभा में समर्थन दिया था। इस पर अन्ना ने कांग्रेस-बीजेपी दोनों को धन्यवाद दिया था।
अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक दल बनाकर राजनीति में कूदने के बाद अन्ना और उनके बीच मतभेद पैदा हो गए थे। अन्ना ने केजरीवाल को अपना नाम और अपनी तस्वीर तक न इस्तेमाल करने की हिदायत दी थी।
दिल्ली चुनावों के दौरान इंडिया अगेंस्ट करप्शन के फंड को लेकर भी केजरीवाल और अन्ना में मतभेद सामने आए। इन तमाम विवादों के बावजूद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और कांग्रेस की मदद से सरकार बना ली। शपथ ग्रहण समारोह में टीम अन्ना का कोई भी सदस्य नहीं आया।