क्या इंडस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय बन्द होगा?
- Details
-
Created on Wednesday, 15 November 2023 12:24
-
Written by Shail Samachar
- नियामक आयोग के नोटिस से उभरी चर्चा
शिमला/शैल। ऊना स्थित इंडस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय एक लम्बे अरसे से शैक्षणिक और प्रशासनिक अनियमितताओं के लिये आरोपों के घेरे में चल रहा है। निजी उच्च शिक्षण संस्थान नियामक आयोग तक पर यह आरोप लग चुके हैं कि आयोग इस विश्वविद्यालय के प्रति नरम रुख करके चल रहा है। क्योंकि नियामक आयोग की अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में यह दर्ज है कि इस विश्वविद्यालय में आरोग्य और अपात्र फैक्लिटी पढा़ रही हैं। नियामक आयोग अपनी रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय को जुर्माना तक लगा चुका है और विश्वविद्यालय के स्पष्टीकरण पर जुर्माना माफ भी करता रहा है। यही नहीं अपनी ही रिपोर्टों को नजरअन्दाज करके विश्वविद्यालय को नये कोर्सों से भी नवाजा गया। शैल के पाठक जानते हैं कि किस तरह की कार्यशैली आयोग और विश्वविद्यालय की रही है।
चम्बा से एक अजय कुमार ने निजी क्षेत्रा में खुले विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों पर नजर रखते हुये इस संबंध में शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम इस संबंध में शिकायतें दायर करने का अभियान जारी रखा। अब इन शिकायतों पर वाकायदा मामला दर्ज करके इस संबंध में कारवाई शुरू कर दी है। इसमें नियामक आयोग ने अजय कुमार बनाम इंडस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय प्रकरण में विधिवत मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है। जिस पर 20 नवम्बर के लिए विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रदेश में निजी क्षेत्र में खुले और भी विश्वविद्यालयों की कारगुजारीयों पर अब जनता नजर रखने लग पड़ी है। क्योंकि हर विश्वविद्यालय की संचालन समिति में विधानसभा द्वारा कुछ विधायक भी नामित रहते हैं। इस परिप्रेक्ष में इंडस इन्टरनेशनल विश्वविद्यालय प्रकरण के बाद और भी कई मामले खुलने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता।