AP: हंगामे के बीच तेलंगाना विधेयक पेश!

Created on Monday, 16 December 2013 08:25
Written by Shail Samachar

हैदराबाद।। आंध्र प्रदेश विधानसभा में भारी हंगामे के बीच पृथक तेलंगाना राज्य के गठन से संबंधित आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक-2013 को पेश किया गया।

तेलंगाना क्षेत्र के विधायक इस विधेयक को तत्काल सदन के पटल रखे जाने के लिए दबाव बना रहे थे, वहीं तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र के विधायक राज्य के प्रस्तावित बंटवारे के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने की मांग कर रहे थे।

इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष नदेंदला मनोहर ने इस मसौदा विधेयक को सदन के पटल पर रखे जाने और इस पर तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर टीआरएस, भाजपा, माकपा और एक निर्दलीय सदस्य की ओर से पेश किए गए स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया।