बंगाणा/शैल। केन्द्र सरकार किसानों को 6000 रूपये प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि के रूप में दे रही है। जयराम सरकार ने भी दावा किया है कि उसने प्रदेश के हर किसान को यह सम्मान निधि उसके खाते में पहुंचा दी है। प्रशासन ने इसके आंकड़े भी सरकार को उपलब्ध करवा रखे है। लेकिन इन दावों और आंकड़ो का सच ग्रामीण विकास मन्त्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र कुटलैहड़ के मुख्यालय से लगती पंचायत के सचिव के इस पत्र से सामने आ जाता है। इसके मुताबिक इन किसानों को आज तक किसान सम्मान निधि की एक भी किश्त नही मिली है।
कुछ पंचायतों से तो यह भी शिकायतें है कि पहले तो यह राशी उनके खातों में आ गयी। लेकिन जब किसान इसे लेने गये तो उन्हे यह पैसा नही मिला और कहा गया कि यह पैसा वापिस ले लिया गया है। इस आश्य की शिकायतंे भी की गयी हैं जिन पर कोई सुनवाई नही हुई।