शिमला/शैल। प्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य डा. रचना गुप्ता भी धर्मशाला में आयोजित इन्वैस्टर मीट मे मौजूद थी ऐसा सोशल मीडिया में वायरल हुए एक फोटोग्राफ के माध्यम से सामने आया है। इस मीट में देश-विदेश के वह उद्योगपति भाग ले रहे थे जो हिमाचल प्रदेश में निवेश के ईच्छुक हैं। सभी ने अपने-अपने प्रस्तावित उद्योग के प्रस्ताव सरकारी तन्त्र के सामने रखे और उसके बाद दोनों ओर से इस आश्य के समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षरित किये गये।
इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमन्त्री ने किया था। इसलिये इसमें शामिल होने वाला हर व्यक्ति सुरक्षा कारणों से इसमें विधिवत् रूप से भागीदार के तौर पर पंजीकृत था। इस पंजीकरण का एक कारण यह भी था कि इसमें भाग लेने वाले हर व्यक्ति के ठहरने, खाने का प्रबन्ध आयोजकों की ओर से किया गया था। लेकिन इस आयोजन में उद्योगों को लेकर कोई सैमीनार आदि जैसा कुछ भी कार्यक्रम नही था जिसमें उद्योगों के विभिन्न पक्षों को लेकर कोई विशेषज्ञों के पत्र पढे़ जाते या उनके संबोधन होते। ऐसे में इस आयोजन में लोकसेवा आयोग की सदस्य का शामिल होना सभी के लिये जिज्ञासा का विषय होना स्वभाविक था इसी जिज्ञासा के परिणामस्वरूप एक देवाशीष भट्टाचार्य ने डा. रचना गुप्ता की उपस्थिति को लेकर प्रदेश के राज्यपाल को यह शिकायत भेजी है।