सीसीईए द्वारा कैथलीघाट-शिमला बाईपास को 1583.18 करोड की स्वीकृति का स्वागतःजे.पी.नड्डा

शिमला/शैल। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, जे.पी. नड्डा ने सीसीईए द्वारा स्वीकृत किए गए परवानू-शिमला चार लेन वाले राजमार्ग के कैथलीघाट -शिमला बाईपास के लिए 1583.18 करोड रू. के बजट को मंजूरी मिलने की बात का सहर्ष रूप से स्वागत किया है।
जे.पी. नड्डा ने इस परियोजना को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी और नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्राी का धन्यतवाद किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी के गतिशील नेतृत्व में सड़कों सहित सुदृढ़ परिवहन संपर्क के निर्माण द्वारा देश के प्रत्येक भाग को रूपांतरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार हिमाचल सहित पहाड़ी राज्यों में सड़क संपर्क स्थापित करने पर अधिक बल दे रही है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्राी ने बताया कि यह बाईपास कैथलीघाट और शिमला के बीच निर्मित किया जाएगा ताकि ऐतिहासिक पर्यटन शहर और हिमाचल प्रदेश की राजधानी, शिमला में भीड़भाड़ कम की जा सके और हिमाचल प्रदेश के भीतरी इलाकों का शेष भारत के साथ संपर्क और बेहतर बनाया जा सके। नड्डा ने कहा कि यह काफी प्रगतिशील निर्णय है जिससे क्षेत्रा का तेजी से विकास होगा।
मंत्राी ने कहा कि 1583.18 करोड़ रूपये की परियोजना लागतमें कैथलीघाट-शिमला खंड के बीच सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण, निर्माण कार्य और मानव संसाधन शामिल है। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इस वर्ष हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए ऐसी और योजनाएं ला रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सहयोग मांगा ताकि सभी बुनियादी परियोजनाओं को लक्षित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जा सके। नड्डा ने कहा कि उनके लिए हिमाचल प्रदेश का विकास सबसे अहम है और वे इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहेंगे।