सीरिया में हवाई हमला, 56 की मौत

Created on Monday, 23 December 2013 10:34
Written by Shail Samachar

बेरुत।। गृहयुद्ध प्रभावित सीरिया के शहर एलेप्पो में कल सेना द्वारा की गई हवाई बमबारी में 56 लोग मारे गए। ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने दावा किया है कि एलेप्पो के विभिन्न जिलों में कल सेना ने हेलीकॉप्टर से बैरेल बम गिराए।

संस्था का कहना है कि हमले मे 56 लोग मारे गये। संस्था ने आरोप लगाया है कि इस हमले में सेना ने व्यापारिक और रिहायशी इलाकों समेत एलेप्पो के मारिया इलाके में एक स्कूल को भी निशाना बनाया।

संस्था के रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि उन्होंने हनानो में सड़क पर कारों के एक काफिले पर हमला किया। कई कारें नष्ट हो गईं। उनमें आम नागरिक थे।

पिछले ढाई साल से सीरिया में जारी गृहयुद्ध में कई विदेशी आतंकवादी गुटों के लड़ाके भी सरकार की ओर से और सरकार के विरुद्ध लड़ रहे हैं। इस युद्ध में अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि अगर सेना को विद्रोहियों पर हमला करना होता तो वह रिहायशी इलाकों में बमबारी कर मासूम लोगों को मौत के घाट न उतारती।