वीरभद्र और अन्य को जारी हुए नोटिस

Created on Monday, 08 May 2017 14:39
Written by Shail Samachar


शिमला/शैल। आय से अधिक संपति मामलें में अन्ततः ट्रायल कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर चालान पर सज्ञांन लेते वीरभद्र एवम् अन्य को नोटिस जारी कर दिये है। सभी नामज़द अभियुक्तों को 22 मई को अदालत में हाजिर होना होगा। हाजिर होने पर नियमित जमानत लेनी होगी। इसके बाद इन्हे दायर हुए चालान की कापी मिलेगी। चालान की कापी मिलने के बाद उसके निरीक्षण का समय मिलेगा। इस निरीक्षण पर यदि चालान की कापी में कोई कमी पायी जाती है तो उसे कोर्ट के समाने रखा जायेगा और पूरा किया जायेगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आरोप तय होने की स्थिति आयेगी। आरोप तय होने के लिये पूरी बहस का समय मिलेगा।
आरोप तय होने के बाद ही नामज़द अभियुक्तों को एतराज उठाने का अवसर मिलता है। क्योंकि आरोप तय होने से पहले कथित अभियुक्त को कोई अधिकार नही है। माना जा रहा है कि जून अन्त तक आरोप तय हो जायेंगे।