कानून मंत्री का छापा, पुलिस ने की अनसुनी!

Created on Thursday, 16 January 2014 06:07
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती बीती रात राजधानी के खिड़की और हौजरानी इलाके के दौरे पर पहुंचे। भारती को इलाके में देहव्यापार और ड्रग्स कारोबार चलाए जाने की सूचना मिली थी।

कानून मंत्री का आरोप है कि पुलिस को जब उन्होंने एक मकान में छापा मारने को कहा, तो उन्होंने सहयोग नहीं किया।

भारती के मुताबिक इलाके के लोगों ने उन्हें शिकायत की थी कि कुछ नाइजीरियाई लोग इलाके में देहव्यापार और ड्रग्स का धंधा चला रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद मौके पर आने का फैसला किया था।