गोवा।। भरतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन पर जमकर निशाना साधा।
यूपीए के दौर में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए मोदी ने जयंती नटराजन के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स का नाम तो सुना था, लेकिन पहली बार हमें पता लगा कि दिल्ली में एक जयंती टैक्स चलता है। उसको दिए बगैर काम पूरा नहीं होता है।
उधर, नरेंद्र मोदी के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्री रहते हुए उन्होंने गुजरात में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ प्रोजेक्ट्स पर आपत्ति उठाई थी। इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
नटराजन ने कहा कि यह उन्हें निशाना बनाकर किया गया निजी हमला है, जिसका वह खंडन करती हैं।