पथिक संवाददाता
मुंबई, 18 दिसंबर : आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के म ेनजर कई बॉलीवुड सितारे इस पार्टी में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. खबर है कि संगीतकार विशाल के बाद अनुपम खेर, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, नंदिता दास सहित कई दिग्गज फिल्मी सितारे विभिन्न राज्यों में आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे. खबर है कि हिंदी फिल्मों के ही नहीं बल्कि मराठी फिल्मों के भी कई कलाकार आम आदमी पार्टी से जुड़ने की जुगत भिड़ा रहे हैं. इस क्रम में मराठी फिल्म अभिनेता अतुल कुलकर्णी, सोनाली कुलकर्णी आदि अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़कर महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुपम खेर हिमाचल प्रदेश के शिमला से तो शबाना आजमी मुंबई में प्रिया दत्त को लोकसभा में आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनौती दे सकती हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में नंदिता दास, कोंकणा सेन सहित कई अभिनेता अरविंद केजरीवाल की पार्टी का दामन थाम रहे हैं. खबर यह भी है कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी हिमाचल प्रदेश या नई दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली व्यापक सफलता से आप की लोकप्रियता बढ़ गई है. पार्टी के समर्थन में कई बुद्धिजीवी, कलाकार व अन्य पेशे के लोग सामने आने लगे हैं. अगर सभी समीकरण ठीक बैठे तो आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में कई उलटफेर कर सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई और दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर फिल्मी और अधिक लोकप्रिय व्यिक्त को आम
आदमी पार्टी चुनाव में उतारेगी. इस क्रम में शबाना आजमी की टक्कर प्रिया दत्त से हो सकती है.