नागपुर, 11 दिसंबर : स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पेंशन की फाइलें मंत्रालय से गायब हैं. यह लिखित जवाब मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक प्रश्नोत्तर के दौरान दी है. जवाब में कहा गया है प्रशासन के पास पेंशनरों की जानकारी नहीं हैं. कितने पेंशनर जीवित हैं. इसका पता नही है पर राज्य में 8000 लोग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. पेंंशन के कई मामले लंबित हैं. इस संबंध में सरकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि 53 फाइलें गायब हो गई है. एक अन्य प्रश्नोत्तर के दौरान मुख्यमंत्री श्री चव्हाण ने कहा कि महानगर पालिका से गायब लगभग 10000 फाइलों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. ये सभी फाइलें अवैध निर्माणों व अन्य अनियमितताआें से जुड़ी भी है. मुख्यमंत्री ने माना कि मुंबई महानगर में 13 फीसदी पीने का पानी अशुद्ध है.