2014 में नई नौकरियों की होगी बहार!

Created on Wednesday, 11 December 2013 09:25
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। भारत में नया साल नौकरी ढूंढने वालों के लिए अच्छी खबर लेकर आएगा, क्योंकि भारत अगले तीन महीने में नियुक्ति के लिहाज से विश्व के सबसे आशावादी देशों में शामिल है।

नौकरी से जुड़ी प्रमुख संस्था मैनपावर ग्रुप द्वारा जारी रोजगार दृष्टिकोण सर्वेक्षण में कहा गया कि भारत में विशेष तौर पर खनन, निर्माण और सेवा क्षेत्र की कंपनियों में जनवरी से मार्च के दौरान नियुक्ति गतिविधियां बढ़ेंगी।

रिपोर्ट में कहा गया कि ताइवान के बाद भारत नियुक्ति के लिहाज से दूसरा सबसे आशावादी देश है, जिसके बाद न्यूजीलैंड, कोलंबिया और सिंगापुर शामिल हैं।

नियुक्ति के लिहाज से कमजोर और नकारात्मक दृष्टिकोण वाले देशों में इटली, आयरलैंड, फिनलैंड, स्पेन, स्लोवाकिया और बेल्जियम शामिल हैं।