राजस्थान में भी खत्म होगा VIP कल्चर

Created on Friday, 10 January 2014 14:51
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी वीआईपी कल्चर खत्म करने की मुहिम शुरू कर दी है। वसुंधरा राजे सरकार ने विधायकों को सुरक्षा न देने का फैसला लिया है।

राजस्थान में पहले विधायकों को 1-1 गनमैन दिया जाता था लेकिन अब जो नए विधायक चुनकर आए हैं उनके साथ कोई सरकारी गनमैन नहीं रहेगा। यही नहीं जिन विधायकों के पास पहले से गनमैन हैं, उनसे भी इन्हें वापस लिया जाएगा।

दरअसल दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म करने की जो कोशिशें शुरू की हैं। उसे दूसरी सरकारों ने भी आजमाना शुरू कर दिया है। जिसमें सबसे आगे नजर आ रही हैं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे।

वसुंधरा राजे ने दिल्ली की तर्ज पर अब राजस्थान में भी मंत्रियों को जनता की समस्याएं सुनने के लिए कहा है। बीजेपी के दफ्तर में रोज दो मंत्री बैठेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे। राजस्थान में ही एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमिताभ राय ने अपनी एस्कार्ट हटा दी है।