भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं: AAP

Created on Tuesday, 24 December 2013 08:27
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिजली दरों को 50 प्रतिशत तक घटाना, प्रत्येक परिवार को 700 लिटर मुफ्त पेयजल देना, जनलोकपाल विधेयक लागू करना एवं VIP संस्कृति को खत्म करना उनके एजेंडे में शीर्ष पर हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार कांग्रेस के खिलाफ आरोपों की जांच जरूर करेगी।

लीड इंडिया के संवाददाता से खास बातचीत में योगेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को अपना सहयोगी नहीं मानती है। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस के सहारे नहीं, जनता के सहारे सरकार बनाई है, भले ही हमारी सरकार पहले दिन गिर जाए, लेकिन हम अपने वादों और सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे। उनका कहना है कि बीजेपी और मीडिया उन पर लगातार निगाह रख सकती है।

उधर, केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने चुनाव अपने लिए, नहीं बल्कि आम आदमी के लिए लड़ा था, जो भ्रष्टाचार के बोझ से दबा हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि वह इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं कि विश्वास मत के दौरान उनकी सरकार बचेगी या गिर जाएगी।

केजरीवाल ने कहा, हमने किसी भी दल से समर्थन नहीं लिया है, लेकिन वे कह रहे हैं कि उन्होंने हमें समर्थन दिया है। हम 18 महत्वपूर्ण मुद्दों और अपने घोषणापत्र में उल्लेख किए गए अन्य वादों के आधार पर अपना विश्वास मत लाएंगे।

केजरीवाल ने कहा, जिन विधायकों को हमारा समर्थन करना है, वे हमें सहयोग देंगे। लेकिन यदि वे सरकार गिराते हैं, तो दुबारा चुनाव होंगे और हम उसके लिए तैयार हैं।