AAP काम करके दिखायेगी: केजरीवाल

Created on Monday, 23 December 2013 10:15
Written by Shail Samachar

नई दिल्ली।। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में आम आदमी अपनी पार्टी की सरकार बनाने का स्पष्ट संकेत दिया और कहा, "हम काम करके दिखाएंगे।"

केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि यह कहना गलत होगा कि दिल्ली विधानसभा में 28 सीटें जीतने के बाद उपराज्यपाल द्वारा सरकार बनाने के लिए निमंत्रण मिलने के बावजूद उनकी पार्टी सरकार बनाने से पीछे हट रही है।

केजरीवाल ने कहा, "हमने अपने घोषणापत्र में जितने वादे किए हैं, हम वह सब पूरा करेंगे। हमने अपना घोषणापत्र वृहद परामर्श और काफी विचार-विमर्श के बाद तैयार किया है।"

केजरीवाल ने आगे कहा, "इसके अलावा, दिल्ली की जनता की हमसे बहुत अधिका अपेक्षाएं हैं, और हम उन्हें पूरा करके दिखाएंगे।"उन्होंने ने बताया कि पार्टी शहर के हर हिस्से में बैठकें कर रही है।

अरविंद ने बताया कि "लोगों की राय प्राप्त कर लेने के बाद ही हम सोमवार को इस संबंध में अगली घोषणा करेंगे। भारत में यह सब पहली बार हो रहा है। इससे पहले आम आदमी की भूमिका सिर्फ मतदान तक सीमित थी। लेकिन हम उनके साथ खड़े होकर उन्हें शक्तिसंपन्न बनाने जा रहे हैं।"