2014 चुनाव में कांग्रेस को DMK का झटका

Created on Monday, 16 December 2013 08:28
Written by Shail Samachar

चेन्नई।। डीएमके पार्टी के प्रमुख एम करुणानिधि ने रविवार की शाम यह घोषणा की कि पार्टी 2014 का आम चुनाव कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी। सूत्रों के हवाले से आई इस खबर के बाद अब यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या डीएमके अब यूपीए सरकार का हिस्सा बनी रहेगी। डीएमके सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है।

इससे पहले, द्रमुक की महापरिषद ने पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि और महासचिव के अनबाझगन को 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए चर्चा करने और गठबंधन संबंधित मुद्दों पर निर्णय करने का पूर्ण अधिकार दिया था।

एक प्रस्ताव में कहा गया था, 'यह महापरिषद पार्टी अध्यक्ष, महासचिव को गठबंधन दलों से संपर्क करने, सीटों के बंटवारे पर चर्चा करने और चुनावों के लिए गठबंधन बनाने की खातिर समिति की घोषणा का पूर्ण अधिकार देती है। करुणानिधि की अध्यक्षता में महापरिषद की आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।'