नई दिल्ली।। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 पर नरेंद्र मोदी के दिए बयान पर केन्द्रीय मंत्री फारूक अबदुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
फारूक ने कहा कि अगर मोदी लगातार 10 बार भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वे संविधान की धारा 370 में फेरबदल नहीं कर पाएंगे।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे कश्मीर की विशेष हैसियत को लेकर ग़लतबयानी कर रहे हैं।
दरअसल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अपनी रैली के दौरान कहा था कि धारा 370 से राज्य को कोई फ़ायदा नहीं हुआ है और इस पर नए सिरे से बहस की ज़रूरत है।